ETV Bharat / state

चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में खुद को तीसरा विकल्प साबित करने AAP ने कसी कमर

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 12:18 PM IST

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Congress Chhattisgarh) के अंतर्कलह का फायदा दूसरी पार्टी (Party)को हो सकता है. ऐसे में आम आदमी पार्टी (Aam Admi party) खुद को तीसरा बेहतर विकल्प मानते हुए चुनावी मैदान (Election ground) में उतरने की तैयारी में है.

aap is ready to prove itself as third option
तीसरा विकल्प साबित करने को आप ने कसी कमर

दंतेवाड़ाः जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) आपसी मतभेद में उलझी हुई है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के अंतर्कलह के बीच विपक्षी पार्टियों (Opposition parties) ने चुनाव से पहले (Before the election) ही अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. एक तरफ भाजपा (BJP) खुद को बेहतर विकल्प साबित करने में जुटी है. लेकिन चुनावी मैदान (Election ground) में सिर्फ कांग्रेस और भाजपा ही नहीं बल्कि और भी पार्टी खुद को दूसरे-तीसरे विकल्प के तौर पर देख रही है.

चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में खुद

आप यानी कि आम आदमी पार्टी (Aam aadmi party) ने भी छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले मैदान में उतरने की पूरी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि जल्द ही वो छत्तीसगढ़ में बेहतर विकल्प बन कर उभरेगी और जनता को बेहतर सुविधायें मुहैया करायेगी.

जनता का विश्वास नहीं जीत पाई कांग्रेस और भाजपा

ऐसे में दंतेवाड़ा आम आदमी पार्टी चुनाव से पहले अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जगहों पर जिला स्तरीय बैठक कर आगे की रणनीति बना रही है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश सह-प्रभारी सुरेश कठैत अपने एक दूसरे प्रवास के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिस प्रकार भाजपा के 15 साल और कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे हुए हैं. उससे साफ होता है कि ये दोनों सरकारें जनता के लिए असफल साबित हुई है. सत्ता काबिज के दौरान इन दोनों पार्टियों ने जनता के विश्वास को जीतने में असफलता ही हासिल की है.

सिंहदेव ने की सीएम बघेल की तारीफ तो बोले भूपेश, काका अभी जिंदा है

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ का तीसरा विकल्प

इसके साथ ही कठैत ने दावा किया कि जनता जानती है कि आने वाले चुनाव में तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी है. कठैत ने बताया कि बस्तर का विकास थम सा गया है. बस्तर में डीएम ऑफ़ मंद व सीएसार मंद का दुरुपयोग किया जा रहा है. जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है. विकास कार्य रुक गए हैं. इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाने के नाम से खाली कागजों में खानापूर्ति की जा रही है, जिसका आप पुरजोर विरोध करती है.

समस्याओं का निवारण करेगी आप

साथ ही उन्होंने दावा किया कि सभी ब्लॉकों में जाकर जनता के साथ विकास कार्यों की योजनाओं पर आगामी दिनों में आम आदमी पार्टी बात करेगी. साथ ही लोगों के समस्याओं का निवारण करेगी. जिसे लेकर आम आदमी पार्टी आने वाले 28 तारीख को प्रदेश स्तरीय बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. जिसमें आम आदमी पार्टी तीसरा विकल्प बनने को लेकर 10,000 कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी में अपना प्रभाव दिखाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.