ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: 5 नक्सलियों ने 'लाल आतंक' से तोड़ा नाता, SP के सामने किया सरेंडर

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 10:06 PM IST

नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर नक्सलियों में से तीन इनामी नक्सली भी शामिल है. 'लोन वार्राटू' अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

5-naxalites-involved-in-bhima-mandavi-murder-surrender-in-dantewada
एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया

दंतेवाड़ा: नक्सल मोर्चे पर तैनात जिला पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर बुधवार को एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. इसमें से 3 इनामी नक्सली हैं. नक्सलियों के मुताबिक लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर पांचों नक्सलियों ने लाल आतंक को अलविदा कहा है.

5 नक्सलियों ने 'लाल आतंक' से तोड़ा नाता

दरअसल, जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत नक्सलियों का नाम और फोटो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चस्पा किया जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और CRPF DIG विनय कुमार सिंह के सामने सरेंडर किया है. समर्पित नक्सलियों में साधू उर्फ, भगत LGS कमांडर 5 लाख का इनामी, नंदा और आयतु DAKMS अध्यक्ष के ऊपर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

5 Naxalites involved in Bhima Mandavi murder surrender in dantewada
सरेंडर नक्सलियों को 10-10 रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया गया

नक्सलियों को दी गई प्रोत्साहन राशि

इसके साथ ही हरदेश जनमिलिशिया सदस्य और आसमति CNM सदस्य ने भी सरेंडर किया है. सभी नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया गया है. समर्पित नक्सली साधु रेवले स्टेशन पर लूटपाट, मारपीट, हत्या, आगजनी, अंधाधुंध फायरिंग जैसे मामलों में शामिल रहा है. इसके साथ ही अन्य नक्सली हत्या, सड़क काटने, आईईडी ब्लास्ट, लूटपाट और ग्रामीणों को संगठन में जोड़ने का काम कर रहे थे.

5 Naxalites involved in Bhima Mandavi murder surrender in dantewada
एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया

25 इनामी सहित 102 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान जिले में कारगार साबित हो रहा है. इस अभियान के तहत अब कई सफलताएं मिल चुकी है. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अबतक कुल 25 इनामी सहित 102 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.