ETV Bharat / state

शराबी पति की सनक और मिनटों में हो गया सब कुछ खत्म

author img

By

Published : May 28, 2022, 1:59 PM IST

गौरेला में शराब के कारण फिर एक घर बर्बाद हो गया.शराबी पति ने घरेलू विवाद के बाद ऐसा कदम उठाया कि वो वापस घर ना लौट (youth caught high voltage line in gorela) सका.

youth caught high voltage line in gorela
गौरेला में युवक ने हाईवोल्टेज लाइन पकड़ा

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमे एक युवक का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद नाराज होकर युवक घर के सामने 11केवी के बिजली के खंबे पर चढ़ गया. युवक को पत्नी ने काफी समझाया लेकिन वो खंबे में चढ़कर हल्ला करने लगा. इससे पहले की लोग उसे खंबे से उतारते उसने हाईवोल्टेज तार को अपने हाथों से पकड़कर झूल (youth caught high voltage line in gorela) गया.

क्या है पूरा मामला : मामला गौरेला थानाक्षेत्र के आमाडोब गांव का है. जहां पर रहने वाला नान्हू यादव आदतन शराबी था. शुक्रवार शाम भी जब वो अपने घर पहुंचा तो शराब के नशे में था . घर पंहुचने पर नान्हू यादव का उसकी पत्नी से विवाद होने लगा. जिसके बाद पत्नी घर में ही एक कमरे में अंदर जाकर बैठ गई. काफी समय तक नान्हू अपनी पत्नी को गाली गलौज कर रहा था. घर मे बुजुर्ग मां ने भी नान्हू को समझाया लेकिन वो नहीं माना और गुस्से में आकर घर से निकल गया.

मिनटों खत्म हो गया खेल : घर से निकलने के बाद घरवालों ने सोचा कि थोड़ी देर बाद वो वापस लौट आएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नान्हू के सिर पर गुस्सा इतना हावी था कि वो घर के पास बने 11केवी के विद्युत सप्लाई पोल में चढ़ (Youth climbed into electric pole in Gorela) गया.जब लोगों ने उसे खंबे में चढ़ा देखा तो उसे नीचे उतारने की कोशिश की. लेकिन नशे में नान्हू ने हाईवोल्टेज तार को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत

करंट लगने हो गई मौत : इसके बाद करंट लगने से नान्हू सीधा जमीन पर आ (Youth dies due to electrocution in Gaurela) गिरा. जहां उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची . शव का पंचनामा कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.