ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेंड्रा में किया गया टोटल लॉकडाउन

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:09 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जिले में एक बार फिर टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है. जिसके तहत जिले के पेंड्रा में 10 सितंबर से 17 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. हालांकि जरूरी वस्तुओं की दुकानों को इस दायरे में शामिल नहीं किया गया है.

total-lockdown-for-1-week-in-pendra
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेंड्रा में किया गया टोटल लॉकडाउन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय नगर पंचायत की अगुवाई में व्यापारी संगठनों की बैठक हुई. जिसमें सर्व सहमति से जिले में एक हफ्ते के लिए टोटल लॉकडाउन किए जाने पर सहमति बनी है. जिसके तहत 10 सितंबर से 17 सितंबर तक पेंड्रा में टोटल लॉकडाउन रहेगा. हालांकि जरूरी वस्तुओं की दुकानें इस दायरे में नहीं रहेंगी.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेंड्रा में किया गया टोटल लॉकडाउन

जिले में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिससे सभी वर्ग के लोग चिंतित हैं. वहीं 4 दिन पहले ही जिले के कोरोना संक्रमित मसाला व्यापारी की इलाज के दौरान रायपुर में मौत हो गई. जिससे नगर में कोरोना को लेकर लोग डरे हुए हैं, जिसे देखते हुए पेंड्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश जालान की अगुवाई में पंचायत के सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई. जहां पर चर्चा के बाद सभी ने एकमत होकर टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया. जिसके तहत 10 से 17 सितंबर तक नगर पंचायत क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन रहेगा.

पढ़ें: बिलासपुर के रतनपुर में लॉकडाउन, व्यापारियों ने दुकानें बंद रखने का लिया फैसला

बैठक में लॉकडाउन के दौरान लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जरूरी वस्तुओं की दुकान जिसमें, सब्जी और दूध के व्यवसायी सुबह 8 से 10 तक और शाम 7 से 8 बजे तक अपना दुकान खोल सकते हैं. साथ ही मेडिकल स्टोर को लॉकडाउन से अलग रखा गया है. वहीं लॉकडाउन के इस निर्णय से जिले के लोग खुश हैं.

total-lockdown-for-1-week-in-pendra
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेंड्रा में किया गया टोटल लॉकडाउन

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

लोगों का कहना है कि लॉकडाउन होने से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चैन टूटेगी और लॉकडाउन के दौरान वे अपने परिवार के साथ अपने घरों में सुरक्षित रहेंगे. साथ ही बैठक में उपस्थित सभी लोगों से अपील की गई है कि वे बैठक में लिए गए निर्णय के हिसाब से अपने-अपने प्रतिष्ठान को 7 दिनों के लिए पूरी तरह बंद रखे. वहीं लोगों से अपील की गई है कि वे जरूरी काम होने पर ही घर से निकले और अगर घर से निकलते भी हैं, तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.

total-lockdown-for-1-week-in-pendra
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेंड्रा में किया गया टोटल लॉकडाउन

जिले में कुल 34 एक्टिव केस

बता दें कि बुधवार को जिले में कोरोना के 13 नए मरीजों की पहचान की गई है. वहीं जिले में अब तक कुल 79 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें से अब तक कुल 38 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 41 हो गई है. जिनका इलाज अभी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.