ETV Bharat / state

बिलासपुर के रतनपुर में चोरों का आतंक, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 11:03 PM IST

Theft in Ratanpur police station area
रतनपुर थाना क्षेत्र में चोरी

Bilaspur Crime News रतनपुर थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल दो युवक रतनपुर थाना क्षेत्र के दो गांव में चोरी कर फरार हो गए थे. जिन्हे मोबाइल के लोकेशन के जरिए पुलिस ने पकड़ लिया है.Theft in Ratanpur of Bilaspur

बिलासपुर: Bilaspur Crime News बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र से चोरी का मामला सामने आया है. रतनपुर थाना क्षेत्र के दो गांव में चोरी कर दो युवक फरार हो गए थे. मोबाइल के लोकेशन के बिनाह पर पुलिस ने कोरबा में दबिश देकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. आरोपी के कब्जे से सोने, चांदी के जेवर सहित नगद रूपये भी बरामद किए गए हैं.

सूने मकान को बनाया निशाना: दरअसल रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगदेवा पथरापाली में रहने वाली एक महिला ने रतनपुर थाना पहुंच कर अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने मकान में ताला लगाकर पड़ोसी के घर सोने चली गई थी. इसका फायदा उठाकर चोरों ने उसके सूने मकान में धावा बोल दिया और सोने चांदी के जेवर और नकदी रुपए चोरी कर लिए. वहीं पड़ोसी के घर से उसका मोबाइल भी चोरी कर लिया.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस राज में हिंदू महिलाएं सुरक्षित नहीं: भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा

चोरी का माल बरामद: थाना क्षेत्र के लिम्हा गांव के नवापारा में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. दो अलग अलग घर में तीन नग मोबाइल, टच स्क्रीन और 1 कीपैड , चांदी का करधन, 01 जोड़ी चांदी की पायल, 01 जोड़ी बिछिया, 01 नग सोने का लॉकेट, सोने का मंगलसूत्र, 07 फर वाला सोने का गेहूंदाना और नगदी रकम 20000 लेकर चोर फरार हो गए.इसकी शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी. पुलिस साइबर सेल ने चोरी की गई मोबाइल का लोकेशन निकाला. इसमें मोबाइल का लोकेशन कोरबा जिले का एक गांव मिला. जिसपर रतनपुर पुलिस ने इसकी जानकारी कोरबा के पाली थाने में दी. फिर थाने के जवान गांव पहुंच गए. पुलिस के पहुंचते ही वहां बबलू रजक और रवि अगरिया पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया. पूछताछ में वह टालमटोल करने लगा और जवाब नहीं दे रहा था. पुलिस दोनों को रतनपुर थाने लेकर पहुंची और कड़ाई से पूछताछ की.जिसके बाद आरोपियों ने तीन मकान में चोरी करने की बात को कबूल की. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सोने,चांदी के जेवर और नगद रूपये प्राप्त कर लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.