ETV Bharat / state

Bilaspur news: बैंक कर्मचारी के केबिन से लैपटॉप चोरी, चोर गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 1:18 PM IST

theft case in bilaspur
बिलासपुर में चोरी

बिलासपुर में बैंक कर्मचारी के केबिन में घुसकर चोर ने लैपटॉप, बैग सहित अन्य सामान चोरी कर लिया. मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.Bilaspur crime news

बिलासपुर: बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बैंक कर्मचारी का लैपटॉप चोरी का मामला सामने आया है. मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है.ये पूरा वाकया बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गया. चोर ने बैंक कर्मचारी का बैग और लैपटॉप दफ्तर से ही गायब कर दिया था. पुलिस ने चोर को पकड़ लिया है. उसके पास से लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद कर कर लिया गया है.

ये है पूरा मामला: बिलासपुर एसबीआई कलेक्ट्रेट शाखा में 22 मार्च की दोपहर 3:15 बजे बैंक कर्मचारी राहुल देवांगन काम कर रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात युवक उससे पंजाब बैंक के एटीएम कार्ड का पिन नंबर मांग रहा था. बैंक कर्मचारी ने उसे कहा कि यह एसबीआई है, आप पंजाब बैंक में जाकर जानकारी ले लीजिए. तभी उस बैंक कर्मचारी के मोबाइल फोन में आया. मोबाइल से बात करते हुए वह बैंक के बाहर निकल गया.

कैबिन के अंदर आया तो लैपटॉप और बैग था गायब: बैंक कर्मी कुछ देर बाद अंदर अपने केबिन में गया, तो उसका बैग चोरी हो गया था. जिसमें से लैपटॉप,नगद रकम,आधार कार्ड,पैन कार्ड और एटीएम कार्ड सहित क्रेडिट कार्ड व अन्य सामान रखा हुआ था. इस दौरान कर्मचारी बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जाने लगा तो देखा गया कि एक युवक लैपटॉप का थैला उठाकर बाहर की ओर गया है. जिसपर कर्मचारी ने सिविल लाइन थाने में जाकर मामले में शिकायत दर्ज करायी.

यह भी पढ़ें: Corona in Bilaspur: बिलासपुर में फिर लौटा कोरोना, त्योहारी सीजन में हो सकता है विस्फोट

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया: सिविल लाइन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और बैंक के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. इसी बीच फुटेज के आधार पर युवक बैग ले जाते दिखा, जिसे छानबीन कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवक की पहचान विनोद के तौर पर हुई. विनोद के पास से पुलिस ने बैग, लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद कर लिया. विनोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.