ETV Bharat / state

Bilaspur News: देसी कट्टों के साथ पकड़ाया आरोपी, बड़ी घटना अंजाम देने जा रहा था कटनी

author img

By

Published : May 31, 2023, 5:39 PM IST

बिलासपुर में जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने संदिग्ध युवक के पास से दो देशी कट्टा बरामद किया है. युवक चेकिंग टीम को देखकर भागने लगा. तब जीआरपी ने युवक की तलाशी ली. तलाशी में युवक के पास से 2 देशी कट्टा और 5 नग जिंदा कारतूस मिले हैं.

bilaspur railway station
एंटी क्राइम टीम की कार्रवाई

देशी कट्टे के साथ पकड़ा गया संदिग्ध युवक

बिलासपुर: जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने बुधवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 पर बड़ी कार्रवाई की है. जीआरपी ने उत्तर प्रदेश के एक युवक को दो देसी कट्टा सहित पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में यूपी से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश के कटनी जा रहा था. लोकिन युवक को कटनी पहुंचने से पहले ही जीआरपी की टीम ने धर दबोचा. युवक उत्तर प्रदेश के नागला पाठक विजयपुर फफूंद औरैया का रहने वाला है. फिलहाल युवक से जीआरपी पूछताछ कर रही है.

संदिग्ध दिखने पर हुई कार्रवाई: बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 7-8 में बुधवार को एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा था. जीआरपी टीम स्पेशल चेकिंग के लिए निकली तब युवक जीआरपी की टीम को देखकर इधर-उधर भागने लगा. तब जीआरपी की टीम को युवक संदिग्ध लगा. इसके बाद टीम ने युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की. युवक ने खुद को औरैया उत्तर प्रदेश का रहने वाला मिथुन नायक बताया. युवक के पास रखे पिट्ठू बैग में टेप से लिपटा एक डब्बा था जिसे खोलकर देखने पर जीआरपी के होश उड़ गए. जीआरपी ने डब्बे में देखा कि 2 देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस था. अवैध रूप से ले जा रहे देसी कट्टे को युवक ने अपने गांव से खरीद कर लाने की बात कही.

Bilaspur News : युवकों के साथ सटोरियों ने की धोखाधड़ी
Bilaspur News: सरकारी जमीन को निजी जमीन बताकर बेचा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bilaspur News: चोरी के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख रुपए पुलिस ने किए थे रिकवर

कटनी में बड़ी घटना की थी प्लानिंग: उत्तर प्रदेश से दो कट्ठा और पांच जिंदा कारतूस लेकर युवक मध्यप्रदेश के कटनी जाने की फिराक में था. युवक कट्टा लेकर कटनी पहुंच पाता, इससे पहले ही जीआरपी की एंटी क्राइम यूनिट ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. माना जा रहा है कि युवक या तो कट्टे का सौदागर है या फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में कटनी जा रहा था. युवक ने अब तक पूछताछ में अपने घर का पता ही बताया है, कट्टा और जिंदा कारतूस को अपना नहीं होना बता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.