ETV Bharat / state

SECR Bilaspur Canceled Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 9 यात्री ट्रेनें कैंसिल, कुछ लेट

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Jul 11, 2023, 11:52 AM IST

बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

SECR Bilaspur canceled trains
यात्रीगण कृपया ध्यान दें

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रायपुर मंडल के दुर्ग भिलाई के बीच गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जा रहा है. जिससे कई यात्री ट्रेनें रद्द रहेगी. बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के दुर्ग–भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का काम होने जा रहा है. जिसकी वजह से इस रूट से चलने वाली यात्री ट्रेनों को प्रभावित किया गया है. ये काम 17 और 19 जुलाई को किया जाएगा, जिसमे लेवल क्रॉसिंग नंबर 442, किलोमीटर 859/17-19 पर काम किया जाएगा. इस काम में 17 जुलाई रात 1 बजे से 6 बजे तक और 19 जुलाई को रात 11 बजे से 20 जुलाई को 3 बजकर 40 मिनट तक काम किया जा रहा है. दुर्ग –भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य ब्लॉक लेकर किया जायेगा.

रद्द होने वाली गाड़ियां

1. 17 और 20 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

2. 17 और 20 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

3. 17 और 20 जुलाई को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

4. 17 और 20 जुलाई को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

5. 16 और 19 जुलाई को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

6. 16 और 19 जुलाई को टाटा नगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

7. 16 और 19 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

8. 17 और 20 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

9. 16 और 19 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

Vande Bharat Train : बदल गई वंदे भारत ट्रेन, ब्लू से केसरिया रंग में तब्दील
वंदे भारत समेत इन ट्रेनों के किराये में कटौती करेगा रेलवे, 25 फीसदी तक मिलेगी छूट
चलती ट्रेन पर पथराव, वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहा श्रद्धालु घायल



देरी से रवाना होने वाली गाड़िया

10. 16 जुलाई को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

11. 16 जुलाई को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

12. 16 जुलाई को साईनगर शिरडी से चलने वाली 20858 साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

13. 17 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.

14. 16 जुलाई को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

15. 16 जुलाई को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.

16. 15 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.

17.17 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगूढ पैसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

1. 16 और 19 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी.

Last Updated :Jul 11, 2023, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.