ETV Bharat / state

बिलासपुर पॉक्सो कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई 20 साल सश्रम कारावास की सजा

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 5:34 PM IST

जिला एवं सत्र न्यायालय बिलासपुर के पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल के कारावास (Rape accused sentenced to 20 years imprisonment) की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि न देने पर आरोपी को 3 साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

Rape accused sentenced to 20 years imprisonment
बिलासपुर जिला न्यायालय

बिलासपुर: नाबालिग का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पॉक्सो कोर्ट (बिलासपुर) ने 20 साल के सश्रम कारावास की सजा (Rape accused sentenced to 20 years imprisonment) सुनाई है. मामले में आरोपी पर अपर सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार तिवारी ने 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

बता दें कि पूरा मामला बिलासपुर के हिर्री क्षेत्र का है. जहां के रहने वाले अनिल कुमार साहू ने 2019 में 15 साल की लड़की का अपहरण कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया था. नाबालिग का परिवार मजदूरी कर रोजी-रोटी कमाता है. पूरी घटना दो साल पहले की है. जब रोज की तरह 3 नवंबर 2019 को भी पीड़िता के माता-पिता सुबह सुबह मजदूरी करने घर से निकल गए थे. लेकिन शाम को जब वे लौटे तब पीड़िता घर से गायब मिली. 2 दिन तक पतासाजी करने पर भी जब कोई जानकारी नहीं लगी तब पीड़िता के माता-पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट हिर्री थाने में दर्ज करवाई थी.

आरोपी ने कबूल किया था अपना जुर्म

पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी अनिल कुमार साहू को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को पीड़िता का अपहरण कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने की बात कबूल की थी.पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार तिवारी ने कहा कि जुर्माने की राशि न देने पर आरोपी को 3 साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

कोरबा में विवाहिता से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में बढ़ रही रेप की वारदातें

कुछ दिन पहले ही अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र में गैंगरेप का मामला सामने आया था. काराबेल गांव, बिशुनपुर में बारात में आई 2 नाबालिग लड़कियों को 4 युवकों ने पहले अगवा कर बंधक बनाया. बाद में आरोपियों ने दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने दोनों को बारात से उठाया था और कुछ दूर ले जाने के बाद उसे जबरन शराब पिलाई. आरोपी खुद भी शराब के नशे में थे. दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी नाबालिग लड़कियों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने दोनों को इस घटना के बारे में किसी को भी न बताने की धमकी दी थी.

सीतापुर में 4 आरोपियों ने बारात से अगवा कर 2 नाबालिगों से किया रेप

कोरबा में विवाहिता से दो लोगों ने किया दुष्कर्म

वहीं कोरबा में जंगल में लकड़ियां बीनने गई विवाहिता से दो लोगों ने दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद करीब 15 दिन बाद पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला जिले के वनांचल क्षेत्र श्यांग थाने का है. तीतरडांड़ निवासी 35 वर्षीय विवाहिता 5 जून को लकड़ियां बीनने के लिए तीतर पहाड़ के जंगल में गई थी. इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही रामकुमार कोरवा और बहादुर कोरवा ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने पीड़िता को रिपोर्ट लिखाने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इससे वो काफी सहम गई थी. महिला किसी तरह अपने घर पहुंची थी. इस घटना के कई दिनों बाद महिला ने अपनी आपबीती पति को सुनाई थी.

Last Updated :Jun 23, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.