ETV Bharat / state

Bilaspur crime news  शराब के नशे में धुत होकर बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी नशेड़ी युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 1:38 PM IST

rape accused arrests in Chakarbhata बिलासपुर की चकरभाठा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सीसीटीवी से काफी मदद मिली. आरोपी का नाम राजेश मिश्रा है. शराब के नशे में उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. Rape with girl child in Bilaspur

rape accused arrests in Chakarbhata
चकरभाठा में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

चकरभाठा में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: चकरभाठा थाना क्षेत्र के सुनसान जगह पर छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम राजेश मिश्रा है. बिलासपुर सिटी एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया " नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी राजेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी, बच्ची का परिचित नहीं है. शराब लेने वह जा रहा था. इसी दौरान बच्ची पर उसकी नजर पड़ी. नाश्ता खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. "

ये है पूरा मामला: चकरभाठा थाना क्षेत्र में 12 साल की बच्ची बाजार के आसपास घूम रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक उसके पास आया और उसे नाश्ता कराने की बात कहते हुए बाइक में बैठा कर सुनसान इलाके में ले गया. उसके साथ अनाचार करने के बाद उसे वहीं बदहवास हालत में छोड़ कर भाग गया. इसी दौरान कुछ राहगीरों को सुनसान इलाके खार की तरफ बच्ची रोते हुए बैठी मिली. पूछताछ पर उसने अपने साथ हुए कुकृत्य की जानकारी दी. लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस बालिका को लेकर थाने पहुंची. उसके बाद परिजन को थाने बुलाया और उसे अस्पताल ले जाया गया.

Bilaspur Crime News: बिलासपुर में युवती ने पहले फेसबुक में दोस्ती की फिर करने लगी ब्लैकमेल

सीसीटीवी से आरोपी को पकड़ा: नाबालिग से दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. सीसीटीवी खंगाले गए. जिसमें आरोपी युवक बच्ची को अपने साथ बाइक में बिठाकर ले जाते हुए दिखा. सीसीटीवी के आधार पर आसपास के इलाके में खोजबीन की गई. इलाके में पूछताछ की गई तो पता चला कि कुछ लोगों ने युवक को बच्ची को ले जाते देखा था. युवक के नशेड़ी प्रवृत्ति के बारे में भी पता चला. रविवार को पुलिस को यह भी पता चला कि बिल्हा के शराब दुकान के पास नशेड़ी युवक घूम रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद युवक को कोर्ट में पेश किया गया.

Last Updated : Dec 12, 2022, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.