ETV Bharat / state

बिलासपुर के दीवाने ने रफी के लिए छोड़ दी थी नौकरी, मिलिए डाई हार्ड फैन से

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2024, 9:58 PM IST

बिलासपुर के रहने वाले जी उमा महेश को छत्तीसगढ़िया मोहम्मद रफी के नाम से पुकारते हैं. पांच साल की उम्र उमा महेश रफी साहब के दीवाने हैं. दीवाने भी ऐसे कि रफी साहब के गाने गाने के लिए सरकारी नौकरी तक छोड़ दी.

Rafi die hard fan
रफी के दीवाने उमा महेश

मिलिए डाई हार्ड फैन से

बिलासपुर: बिलासपुर के रहने वाले प्ले बैक सिंगर जी उमा महेश को छत्तीसगढ़ का रफी उनके दोस्त और चाहने वाले मानते हैं. उमा महेश रफी की आवाज में जब गाना गाते हैं तो सुनने वाले को ऐसा लगता है जैसे रफी का गाया गाना कहीं बज रहा है. उमा को गाने और कला की खुराक उनको परिवार में ही मिली. पिता घर में अच्छा गुगुनाते थे और बड़े भाई भी स्टेज के अच्छे आर्टिस्ट थे. पांच साल की उम्र में उमा को गाने का जो चस्का लगा वो आज भी बदस्तूर जारी है. उमा पिछले 6 दशकों से रफी के गाए गानों गुनगुना रहे हैं.

जी उमा महेश हैं रफी के दीवाने: रफी को अपना भगवान और गुरु मानने वाले उमा महेश ने कभी रफी साहब की याद और खुद्दारी में सरकारी नौकरी को छोड़ दिया था. उमा महेश को आज मध्यप्रदेश सहित सात राज्यों की फिल्म इंडस्ट्री के चहते कलाकार हैं. दोस्त भी जब उनसे मिलने आते हैं तो दुआ सलाम के बाद उनसे गाने सुनाने की फरमाइश किए बिना नहीं रहते. उमा दूसरी भाषाओं में भी गाना उसी अंदाज में गाते हैं जैसे हिंदी गाने. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से भी जी उमा महेश को फिल्मों के गाने गाने का ऑफर मिलता रहता है. कला के क्षेत्र शुरुआत में जरूर उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन अब वो इस फील्ड में स्थापित कलाकारों में गिने जाते हैं.

अन्नू कपूर की जब भर आई थी आंखें: उमा महेश का एक बार चयन मेरी आवाज सुनो रियलिटी प्रोग्राम के लिए हुआ. उमा को आयोजकों ने गाने के लिए मुंबई बुलाया. रियलिटी शो में फाइनल तक पहुंचे उमा ने जब अन्नू कपूर की मौजदूगी में नौशाद साहब की फिल्म के गाने पर परफार्म किया तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आई. बिलासपुर रेलवे कॉलोनी में रहने वाले उमा महेश का एक ही पैशन हैं रफी के गाये गानों को पूरी जिंदगी गुनगुनाना. पांच साल की उम्र से गाना गा रहे उमा को आज पूरा छत्तीसगढ़ जानता है. दर्जनों रियलिटी शो में शिरकत कर चुके उमा को पास आज गाने के कई प्रपोजल हैं जिनपर वो काम कर रहे हैं.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, छत्तीसगढ़ में 5 दिन में 7 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी छत्तीसगढ़ की झांकी, आदिवासी संस्कृति से सराबोर होगा कर्तव्य पथ
निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों को कैसे मिलेगा मुफ्त एडमिशन जानिए ?

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.