ETV Bharat / state

closure of Bilaspur Bhopal air service : हवाई जनसुविधा संघर्ष समिति ने जताया विरोध, सीएम भूपेश बोले सांसद चुप क्यों

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 11:05 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 2:16 PM IST

closure of Bilaspur Bhopal air service तीन दशकों की मांग के बाद बिलासपुर के चकरभाठा एरोड्रम से बिलासपुर भोपाल के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू हुई थी. इस हवाई सेवा के लिए बिलासपुर और आसपास के जिलों के नागरिक 32 साल से मांग कर रहे थे. लेकिन तीन महीने में ही इसे ये कहकर बंद किया जा रहा है कि विमान के लिए पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे. जिससे विमान कंपनी को नुकसान हो रहा है. अब फ्लाइट बंद करने का विरोध भी शुरू हो गया है. पिछले तीन साल से हवाई सुविधा नागरिक जनसंघर्ष समिति आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रही है. समिति अब इस फैसले के विरोध में उतर गई है.

हवाई जनसुविधा संघर्ष समिति ने जताया विरोध
हवाई जनसुविधा संघर्ष समिति ने जताया विरोध

बिलासपुर : अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी थी. लोगों का यहां काफी आना जाना होता था. राजधानी होने के नाते लोग राजनीतिक और शासकीय कार्यों के लिए भोपाल जाते थे. यही वजह है कि उस समय बिलासपुर भोपाल फ्लाइट की मांग की गई थी. इस मांग को 32 साल बाद पूरा किया गया . लेकिन 3 महीने में ही बिलासपुर भोपाल उड़ान भरने वाली फ्लाइट को बंद करने का फैसला लिया (closure of Bilaspur Bhopal air service ) गया. कंपनी ने कहा कि '' बहुत कम संख्या में यात्री मिलने की वजह से नुकसान हो रहा है. फ्लाइट के बंद होने पर जहां बिलासपुर से भोपाल को जोड़ने वाली हवाई सुविधा से लोगों को महरूम होना पड़ेगा, वहीं बिलासपुर एयरपोर्ट के सुविधा विस्तार को लेकर साढ़े 3 साल से धरना आंदोलन कर रहे हवाई जन सुविधा संघर्ष समिति के सदस्य इसे कंपनी की साजिश बता रहे हैं. सदस्यों का कहना है कि दिल्ली, इलाहाबाद, जबलपुर, मुंबई के लिए यात्री मिल रहे हैं तो फिर भोपाल के लिए क्यों नहीं मिलेंगे? फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से समिति के सदस्य एक बार फिर इस मामले में भी आंदोलन शुरू कर बिलासपुर भोपाल फ्लाइट दोबारा शुरू करने की मांग करेंगे.''

हवाई जनसुविधा संघर्ष समिति ने जताया विरोध

कब हुआ था उद्घाटन : 3 माह पहले ही बिलासपुर भोपाल के बीच नियमित विमान सेवा शुरू की गई थी. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअली उद्घाटन किया था. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन बार बिलासपुर से भोपाल के लिए उड़ान भरती थी. उद्घाटन के दिन ही फ्लाइट से यात्रा करने वाली यात्रियों से सारी सीट फुल हो गई थी. उद्घाटन के समय इस सौगात से बिलासपुर के लोगो में काफी खुशी थी. वहीं बिलासपुर के जनप्रतिनिधि और आम नागरिकों ने कहा कि इस समय गणेश चतुर्थी, पितर और कई धार्मिक पर्व रहे हैं. पितर में लोग यात्रा नहीं के बराबर करते हैं. इसलिए यात्री कम मिले हैं. किसी भी नई सुविधा में शुरुआत में इस तरह की समस्या आ सकती है. लेकिन उतने जल्दी किसी भी सुविधा को बंद करने का निर्णय लेना सही नही होता.''

सीएम भूपेश ने बोला हमला : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हवाई सेवा और बंद ट्रेनों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा सांसदों से ये सवाल पूछना चाहिए, क्यों ऐसा हो रहा है. फ्लाइट तो बंद नहीं होना चाहिए, दूसरी बात ट्रेन कब शुरू होगी. सांसद किसलिए होते हैं. अरुण साव सत्ताधारी सांसद हैं. उनकी आवाज सुनाई नहीं दे रही है. सौभाग्य कहें या दुर्भाग्य कहें वह प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. वह चुप क्यों हैं? यात्री ट्रेन महीनों से बंद है और हर महीने बंद किए जा रहे हैं. लेकिन बिलासपुर सांसद चुप हैं. राज्य सरकार के खिलाफ बोलने के लिए मुंह खुलता है.''

पिछले तीन सालों से बिलासपुर चकरभाठा एयरपोर्ट (Bilaspur Chakarbhatha Airport) में सुविधाओं के विस्तार और 4 सी के लाइसेंस के लिए धरना आंदोलन कर रहे हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के समन्वयक और हाई कोर्ट के वकील सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि ''तीन महीने में ही बंद करना अनुचित है. यदि बिलासपुर भोपाल फ्लाइट बंद भी किया जा रहा है तो उसी समय में हैदराबाद या कोलकाता की फ्लाइट दी जाए ताकि आम जनता को किसी सुविधा को छीना जा रहा है तो उन्हें दूसरी सुविधा मिले. तो छला जाने का एहसास कम हो. केंद्र सरकार और उड़ान कंपनी की साजिश है जिसे कामयाब नहीं होने देंगे.'' समिति के सदस्य दीपेंद्र सिंह ने कहा कि ''इस समय पितर चल रहा था और पितर में कोई यात्रा नही करता, कोई शुभ कार्य नही होते. यही कारण है कि न कोई विवाह समारोह हुए और न कोई दूसरे के इस लिए भी लोग फ्लाइट में सफर नही किये. इतनी जल्द फ्लाइट बंद करना साजिश के तहत इसे अंजाम दिया गया है.''

बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि ''फ्लाइट बंद जानबूझकर किया जा रहा है. नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में गए है और अब वे कांग्रेस शासित प्रदेशों को परेशान करने कोई कसर नही छोड़ रहे हैं. उन्होंने बिलासपुर भोपाल फ्लाइट के उद्घाटन अवसर पर कहा था कि कांग्रेस 32 पुराने मांग को पूरा नही की जिसे भाजपा ने पूरा किया है. इस मामले में प्रमोद नायक ने इसे सिंधिया की साजिश का खेल बताया है.नायक ने कहा कि वो जानबूझकर बिलासपुर भोपाल फ्लाइट को बंद कर परेशान कर रहे हैं.

क्या है सांसद अरुण साव का बयान : बिलासपुर सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस मामले में कहा कि ''अलायंस एयर भारत सरकार की कंपनी है. बिलासपुर से जितनी भी फ्लाइट जा रही है. वो अलाइंस एयर की है. भारत सरकार हर तरह से कोशिश कर रही है कि बिलासपुर हवाई सेवा से जुड़े रहे. उन्होंने विरोध के मामले में कहा कि '' कांग्रेसी जिस बात को लेकर विरोध कर रहे है वो जान ले कि राज्य सरकार फ्लाइट पार्किंग के साथ ही दूसरी सुविधाओं को पूरा नहीं कर रही है. अलाइंस एयर के अधिकारियों से बात चल रही है. जल्द ही इस बातचीत का बेहतर और पॉजिटिव परिणाम निकल सकेगा.

Last Updated : Sep 28, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.