ETV Bharat / state

बिलासपुर: नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 22, 2020, 5:55 PM IST

बिलासपुर में रहवासियों की मदद से नशीला पदार्थ बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लॉकडाउन के बावजूद अवैध रूप से नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहे थे.

People arrested four accused
4 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: शहर में लगतार नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायतें आ रही हैं. जिसके चलते शुक्रवार को कुछ लोगों ने नशीली दवा की बिक्री करने वाले कुछ युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को जब्त किया है. तखतपुर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल शहर के विश्वकर्मा मोहल्ले में एक युवक के घर तीन दोस्त मिलकर बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं का कारोबार करते थे. जिसकी खबर मोहल्ले वालों को लगते ही उन्होंने हल्लाबोल दिया. हालांकि मामले की खबर पुलिस को रहवासियों ने पहले ही दे दी थी. जिसके चलते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं रहवासियों ने पुलिस के आने के पहले ही युवकों को पकड़ लिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिला. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने घर के अंदर रेत में दबाकर नशीली दवा और राजश्री रखा था.

पढ़े: आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की, फिक्की महासचिव ने फैसले का स्वागत किया

बता दें कि पूरे देश में लॉकडाउन के चलते कई दुकानें अभी भी बंद हैं, जिसके चलते नशीले पदार्थों की कालाबाजारी भी हो रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने रहवासियों की मदद से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.