ETV Bharat / state

प्यार में नाकाम प्रेमी ने लगाई फांसी, युवक की हुई मौत

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:53 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 1:24 PM IST

बिलासपुर में प्यार में नाकाम प्रेमी ने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया. वह बिलासपुर कोटा के सीवी रमन यूनिवर्सिटी में लैब अटेंडेंट का काम करता था. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

lover death in bilaspur
बिलासपुर में प्रेमी की मौत

बिलासपुर: बिहार के रहने वाले एक युवक ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. वह बिलासपुर कोटा के सीवी रमन यूनिवर्सिटी में लैब अटेंडेंट का काम करता था. यहां पढ़ने वाली एक स्टूडेंट से प्यार करता था. युवती की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी. इससे युवक कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था. उसने आत्महत्या करने के पहले सोमवार की रात अपने भाई और चाचा को फोन कर कहा कि अब मुझे नहीं जीना है. इसके बाद उसने अपने दोस्त के घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह मामला थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में महिला से चेन स्नेचिंग, पकड़े गये दो आरोपी

बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक, बिहार का रहने वाला अमित सिंह सकरी के आसमा सिटी कॉलोनी में अपने चाचा रामानुज सिंह के साथ रहता था. पिछले तीन-चार दिन से वह अपने चाचा घर को छोड़कर मंगला में अपने दोस्त रोहित झा के साथ रह रहा था.

युवक कुछ दिनों से तनाव में था: अमित सिंह पिछले तीन-चार दिन से मानसिक तनाव में था. इसके चलते वह अपने दोस्त के साथ रह रहा था. सोमवार की रात उसने तिल्दा में रहने वाले छोटे भाई को कॉल किया. उसने अपने चाचा रामानुज सिंह से भी फोन पर बात की थी. इस दौरान उसने आत्महत्या करने की जानकारी उनको दी. उसने कहा कि वह अब जीना नहीं चाहता. परिजन उसे आत्महत्या करने के लिए मना करते रहे लेकिन वो नहीं माना.

बिलासपुर में प्यार में नाकाम प्रेमी ने लगाई फांसी



दरवाजा तोड़कर अंदर गए: सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी ने बताया "अमित सिंह के कॉल करने के बाद परिजन उसे मना करते हुए आसमा सिटी कॉलोनी से मंगला पहुंचे. आधे घंटे के भीतर परिजन मंगला में रोहित झा के रूम पहुंच गए. उस समय रोहित भी घर से बाहर था. खबर मिलते ही रोहित अपने घर पहुंचा. फिर मकान मालिक लोकेंद्र बंजारे के साथ मिलकर रूम का दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. कमरे में अमित सिंह की लाश फंदे पर लटक रही थी."

प्रेमिका ने दूसरी जगह कर ली थी शादी: पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि अमित सिंह यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने वाली एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन युवती के परिजनों ने लड़की की दूसरी जगह शादी तय कर दी. इसकी जानकारी अमित सिंह को हुई, तब से वह मानसिक तनाव में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि "अमित सिंह ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है."

Last Updated : Jul 6, 2022, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.