ETV Bharat / state

holika dahan in bilaspur: बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड में होलिका दहन की दशकों पुरानी परंपरा, राजस्व मंत्री भी पहुंचे

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 9:16 AM IST

Updated : Mar 8, 2023, 11:56 AM IST

holika dahan 2023
होलिका दहन की दशकों पुरानी परंपरा

शहर के पुराना बस स्टैंड में दशकों पुरानी परंपरा के तहत होलिका दहन का पर्व मनाया गया. इस दौरान पुराना बस स्टैंड में लोगों के बीच राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी होलिका दहन आयोजन में शामिल हुए. holika dahan in purana bus stand bilaspur

कोरबा: शहर के पुराना बस स्टैंड में दशकों पुरानी परंपरा को निभाते हुए होलिका दहन किया गया. इस दौरान पुराना बस स्टैंड में लोगों ने धूमधाम से न सिर्फ हिंदू, बल्कि अन्य समाज के लोग इकट्ठा होकर होलिका दहन करते हैं. सौहार्दपूर्ण वातावरण में मंगलवार को देर शाम पुराना बस स्टैंड में होलिका दहन किया गया. इस दौरान लोगों के बीच राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी विशेष तौर पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Holi 2023 : होली के दिन बच्चे और बड़े अपनाएं ये सावधानी, जानिए त्वचा और बालों के लिए भी टिप्स


गोबर के कंडों से मनाते हैं होलीका: पुराना बस स्टैंड में विगत कई हफ्तों से होलिका दहन की तैयारी शुरू हो जाती है. होलिका दहन वाले दिन यहां केवल गोबर के कंडे से होलिका का निर्माण किया जाता है. पूरे दिन लोग अपनी श्रद्धा अनुसार गोबर के कंडे लाकर होलिका पर अर्पण करते हैं. जिसे देर शाम को विशेष पूजा अर्चना के साथ अग्नि दी जाती है.

यह भी पढ़ें: Holi पर कौन सा रंग आपके लिए है शुभ, जन्मतिथि के अनुसार जानें अपना कलर मैच


राजस्व मंत्री ने दी होली की शुभकामनाएं: पुराना बस स्टैंड में होलिका दहन करने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पहुंचे थे. जिन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. मंत्री ने कहा की "होली शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जाना चाहिए. रंगों का यह त्यौहार भारतीय संस्कृति में सामाजिक समरसता और सद्भावना का पर्व है. होलिका दहन वास्तव में मानव समाज से हर प्रकार के बुराई को नष्ट करने और अच्छाई की विजय का प्रतीक है."

Last Updated :Mar 8, 2023, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.