ETV Bharat / state

गौरेला पुलिस ने सुलझाई करियाम के जंगल में हुई अंधी हत्या की गुत्थी

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 8:49 PM IST

गौरेला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिसमें पुलिस ने कारियाम जंगल में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा लिया है. गौरेला पुलिस ने कोरबा जिले के पाली पुलिस के सहयोग से हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी हुई बोलेरो वाहन को भी जब्त किया है.

gaurela police
गौरेला पुलिस ने पकड़ा आरोपी

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पुलिस ने कारियाम जंगल में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा लिया है. गौरेला पुलिस कोरबा के पाली पुलिस की सहयोग से हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी हुई बोलेरो वाहन को भी जब्त किया है.


यह भी पढ़ें: इको कार के सायलेंसर चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, बिलासपुर सहित कई जिलों में करते थे चोरी


जानिए क्या है पूरा मामला: गौरेला पुलिस को फारेस्ट गार्ड बेलपत सत्य प्रकाश मार्को ने सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति का शव रजमेलान नाला के पास मिला है. जिसके दोनों हाथ पीछे बंधे है. हेड पत्थर से कुचला हुआ है और वह गुलाबी चेक शर्ट पहना है. घटना की सूचना पर थाना गौरेला और साइबर सेल की टीम ने सरहदी जिलों के थानों से घटना संबंध में जानकारी ली जा रही थी. तभी कोरबा के पाली थाना प्रभारी ने गौरेला संपर्क कर जानकारी दी गई. वहां मध्यप्रदेश के कुछ संदिग्ध लोग पकड़ाए हैं, जिस पर जीपीएम पुलिस टीम पाली रवाना होकर सभी पकड़े गए. आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि नृशंस हत्या का खुलासा सामने आया.

आरोपियों ने पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि सभी आरोपी मध्यप्रदेश के सीधी के रहने वाले हैं. गाड़ी लूटने के उद्देश्य से योजना बनाई. जिसके बाद आरोपी पिंकू सिंह चौहान, निवासी सीधी ने अपने मामा जय सिंह राजपूत जो पाली, कोरबा, छत्तीसगढ़ में रहता है. कबाड़ी का काम करता है. चोरी की गाड़ी को अच्छी कीमत पर बिक्री करवाने के संबंध में बातचीत हुई. जिसके बाद आरोपियों द्वारा एक बुलेरो को रीवा से सीधी जाने को कह कर बोलेरो गाड़ी बुकिंग किए. फिर बीच रास्ते में फ्रेश होने गाड़ी रोकने के बाद आरोपियों ने बोलेरो चालक मृतक रमेश दास को खींच कर अगवा कर लिया गया.

आरोपियों ने गाड़ी चलाते हुए करियाम जंगल में पहुंचे. ड्राइवर चिल्ला रहा था तब आरोपी उसे चुप रहने और जान से मारने की धमकी दी. ड्राइवर के पास से 3000 रुपये भी लूट लिए गए. पेण्ड्रा से पाली जाते समय करीब 14-15 किमी जंगल में गाड़ी रोड किनारे खड़ी कर ड्राइवर को दोनों हाथ सफेद गमछा से बाधकर बीच वाली सीट पर लेटा दिया. ड्राइवर का सिर मुंह ढककर गाड़ी को जंगल के अंदर 100 मीटर ले गये.

आरोपियों ने पत्थर से ड्राइवर के सिर पर दो बार मारा. ड्राइवर की मौत हो गई. उसके बाद ये लोग पाली गये. जय सिंह से मुलाकात किये. गाड़ी को 2,50,000 रुपये में बिक्री करा दुंगा बोला उसे ड्राइवर की हत्या के बारे में भी बताये. तब जय सिंह बोला की छोड़ो पैसा लेकर चुपचाप चले जाना लेकिन संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस की नजर से बच नहीं सके. कोरबा की पाली पुलिस और गौरेला की टीम ने चारों आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियो से बिना नंबर की बोलेरो, मृतक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

पकड़े गए आरोपी के नाम

  • पिंकू सिंह चौहान, जनकपुर वार्ड नं 1, सीधी मध्यप्रदेश
  • प्रांशु सिंह चौहान, जनकपुर वार्ड नं 8, सीधी मध्यप्रदेश
  • विधि से संघर्षरत बालक, जनकपुर, सीधी मध्यप्रदेश
  • जय सिंह उर्फ सर्वेश सिंह, प्रयागराज, यूपी
Last Updated : Sep 25, 2022, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.