ETV Bharat / state

Bilaspur : डीएसपी पर गुंडागर्दी के आरोप , बच्चों के विवाद में युवक की पिटाई का है मामला

author img

By

Published : May 13, 2023, 5:28 PM IST

बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना बन्नाक चौक में रहने वाले कवर्धा बटालियन के डीएसपी पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है. पिटाई से युवक का सिर फट गया और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. युवक की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है. लेकिन डीएसपी के इस हरकत की शिकायत परिवार ने थाने में की है.अब परिवार पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.परिवार का आरोप है कि थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

hooliganism in bilaspur
वर्दीधारी डीएसपी पर गुंडागर्दी के आऱोप

बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले की अलग-अलग विधानसभा में भेंट मुलाकात का कार्यक्रम कर रहे हैं. कार्यक्रम के लिए कबीरधाम (कवर्धा) से डीएसपी बटालियन, असिस्टेंट कमांडेंट जगदीश मिश्रा की वीवीआइपी ड्यूटी लगाई गई है. वे ड्यूटी करने शहर पहुंचे हैं. डीएसपी जगदीश मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार शाम एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. वर्दी की ताकत युवक पर दिखाते हुए डीएसपी ने युवक का सिर फोड़ दिया. जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. पीड़ित परिवार का आरोप है कि" वहीं खुद पर मामला दर्ज होने की जानकारी लगते ही डीएसपी भी निजी अस्पताल में भर्ती हो गए.वहीं अब परिवार पर काउंटर केस करने की तैयारी में जगदीश मिश्रा लगे हैं."

क्या है पूरा मामला : सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बन्नाक चौक में रहने वाले जगदीश मिश्रा डीएसपी के पद पर हैं. डीएसपी का बेटा मोहल्ले में क्रिकेट खेल रहा था.तभी उसका मोहल्ले के लड़कों से विवाद हो गया. डीएसपी के बेटे ने इस बात की जानकारी अपने वर्दीधारी पिता को दी. बेटे के साथ विवाद की जानकारी मिलने पर डीएसपी जगदीश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. जगदीश ने वर्दी का रौब दिखाकर अमित यादव नाम के युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मारपीट में डीएसपी के परिवार वाले भी उनका साथ देते रहे. हमले की वजह से अमित यादव बुरी तरह से घायल हो गया.जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अबूझमाड़ के हजारों उग्र आदिवासी नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचे, आज कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार, कर्नाटक में नरेंद्र मोदी की हार: भूपेश बघेल

Durg: 54 करोड़ का शेयर घोटाला, सुरेश कोठारी और उसके बेटे सिद्धार्थ को लेकर पश्चिम बंगाल रवाना हुई CBI

विवाद का क्या कारण है : पीड़ित परिवार का आरोप है कि "सिरगिट्टी के युवकों ने फुटबॉल खेलने के लिए मैदान की सफाई की थी. जहां वो रोज फुटबॉल खेला करते थे. इसी दौरान डीएसपी का बेटा मौके पर पहुंचा और क्रिकेट खेलने की बात कहते हुए विवाद करने लगा.विवाद बढ़ने पर बेटे ने अपने पिता को मौके पर बुला लिया.कुछ देर बाद डीएसपी जगदीश मिश्रा मौके पर पहुंचे और फुटबॉल खेलने वाले युवकों पर रौब झाड़ते हुए एक युवक की पिटाई कर दी.जिसमें अमित बुरी तरह से घायल हो गया."

इस केस में डीएसपी जगदीश मिश्रा का पक्ष सामने नहीं आया है. न तो पुलिस का कोई पक्ष आया है. ईटीवी भारत पीड़ित परिवार के आरोपों की पुष्टि नहीं करता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.