ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, एक्टिव मरीजों की संख्या 40 के पार

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 4:02 PM IST

Corona increased in Bilaspur
बिलासपुर में कोरोना

बिलासपुर में कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 48 हो गई है. हर दिन बिलासपुर में 10 से 12 नए मरीज मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 9.61 फीसदी हो गई है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश के आधे से अधिक जिले कोरोना की चपेट में है. हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 73 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. धमतरी में शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल 388 एक्टिव केस हैं. इस बीच बिलासपुर में 10 दिन में 50 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बिलासपुर में कोरोना: पिछले तीन दिन में कोरोना के 28 मरीज बिलासपुर में मिले हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई है. बिलासपुर में रोजाना 10 से 12 नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है. बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ रहा कोरोना: प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चिंता ये है कि, शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. इन मरीजों में कई के तो ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है.

जिला प्रशासन अलर्ट: बिलासपुर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कोविड के ट्रीटमेंट के लिए बेहतर व्यवस्थाओं का रिव्यू करने का आदेश दिया है. जिन्होंने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है. उन्हें भी वैक्सीन लगवाने की सलाह दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में लगभग 400 कोरोना एक्टिव मरीज

बढ़ाई गई कोरोना टेस्टिंग: बिलासपुर में रोजाना करीब 150 लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है. जिले में करीब 9 फीसदी लोगों ने सेकेंड और 30 फीसदी लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगाया है. जो कोविड के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 9.61 फीसद हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.