ETV Bharat / state

मंत्री शिव डहरिया के स्वागत कार्यक्रम में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 9:39 PM IST

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया मंगलवार को कुछ समय के लिए बिलासपुर पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं उनके स्वागत के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. मंत्री के आते ही सारे नियम ताक पर रख कार्यकर्ता मंत्री को माला पहनाने के लिए उत्सुक दिखे.

congress-workers-breaking-the-rules-of-social-distancing-in-bilaspur
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया मंगलवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही दौरे पर रहे. इस दौरान कुछ समय के लिए वे बिलासपुर भी पहुंचे थे. जहां मंत्री को खुश करने की होड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. एक ओर कोरोना महामारी का प्रकोप अपने चरम पर है. वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टी की ऐसी लापरवाही से कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ गया है.

मंत्री शिव डहरिया के स्वागत में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

लापरवाही का ताजा मामला मंगलवार को बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में देखने को मिला. जहां बिलासपुर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के स्वागत से लेकर उनके जाने तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई. हालत तो यह हो गई थी कि मंत्री को प्रेस वार्ता के पहले खुद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कमरे से खदेड़ना पड़ा.

congress-workers-breaking-the-rules-of-social-distancing-in-bilaspur
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन

दरअसल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के दौरे पर निकले शिव डहरिया कुछ समय के लिए बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से मुलाकात की, लेकिन इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नियमों का जमकर उल्लंघन किया है. इस दौरान मंत्री के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना को दावत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

congress-workers-breaking-the-rules-of-social-distancing-in-bilaspur
मंत्री डहरिया के स्वागत के चक्कर में कांग्रेस कार्यकर्ता भूले सोशल डिस्टेंसिंग के नियम

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 92 नए कोरोना मरीज, कुल 647 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 3305 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2640 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं सोमवार और मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 640 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

congress-workers-breaking-the-rules-of-social-distancing-in-bilaspur
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते कांग्रेस कार्यकर्ता
Last Updated : Jul 7, 2020, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.