ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मतगणना की तैयारी, लॉक रूम पर प्रशासन और पार्टी की पैनी नजर

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 7:33 AM IST

Preparation for counting of votes: छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. प्रशासन और सियासी दल काउंटिंग की तैयारी में जुटे हैं.

Chhattisgarh Assembly Election 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीट पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं. 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. प्रशासन मतगणना की तैयारी में लगा है. पार्टी के लोग भी 3 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं.

500 अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी: बिलासपुर में काउंटिंग ड्यूटी के लिए रैण्डमाईजेशन के जरिए चयन किया गया है. एनआईसी दफ्तर में कलेक्टर अवनीश शरण ने इस काम को अफसरों की मौजूदगी में पूरा किया.143 मतगणना दलों के लिए 500 कर्मचारी मतगणना के काम को पूरा कराएंगे. पहले रैण्डमाईजेशन के तहत मतगणना करने वाले कर्मचारियों के नाम का केवल चयन हुआ है. उन्हें किस विधानसभा और किस टेबल पर ड्यूटी करनी है. ये किसी को मालूम नहीं है. तीन दिसंबर की सुबह मतगणना से पहले ये जानकारी दी जाएगी.गणना के लिए कमरे में 14 -14 टेबल लगाए गए हैं.

ट्रेनिंग की व्यवस्था: बिलासपुर में पोस्टल बैलेट्स और इटीपीबी मतों की गिनती अलग टेबल पर होगी.ड्यूटी में लगे कर्मियों की 25 नवम्बर को मल्टीपर्पज स्कूल में सुबह 11 बजे से ट्रेनिंग होगी.एनआईसी के उप निदेशक मनोज कुमार सिंह ने चुनाव आयोग के साफ्टवेयर में रैण्डमाईजेशन का काम पूरा किया. इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ अजय अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी समेत 4 विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद थे.

कोरिया में 14 टेबल, 17 राउंड: बैकुंठपुर विधानसभा के क्रमांक तीन पर वोटिंग 17 नवंबर को हुई. बैकुंठपुर विधानसभा में 8 प्रत्याशी मैदान में हैं.बैकुंठपुर के रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है. कोरिया के उप जिला निर्वाचन अधिकारी नंदिनी साहू ने कहा कि, 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. 228 मतदान केंद्र बनाए गए थे, और गिनती के लिए 14 मतगणना टेबल बनेगा.17 राउंड में गिनती पूरी होगी. टेबलों पर काउंटिंग सुपरवाइजर, पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहेंगे.जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
जशपुर में प्रत्याशी लगे हैं पहरेदारी में: जशपुर के मॉडल स्कूल में EVM रखा गया है.जिला पुलिस बल और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान सुरक्षा में लगे हैं.बावजूद बीजेपी और कांग्रेस के लोग 24 घंटे स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी कर रहे हैं. 12-12 घंटे की ड्यूटी ये लोग करते हैं. जशपुर से भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत खुद ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगी हैं.कांग्रेस के प्रदेश सचिव हिरुराम निकुंज भी पहरा दे रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत का कहना है कि, इस बार भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मिलकर बड़ी मेहनत से यह चुनाव लड़ा है. उन्हें कांग्रेस पर गड़बड़ी की आशंका है. इसीलिए पहरा दे रही हैं.

प्यून को मौत के बाद मिला हाईकोर्ट से न्याय, 9 साल चली कानूनी लड़ाई
टीएस सिंहदेव का केंद्रीय गृहमंत्री अमित से सवाल, जय शाह कैसे बन गए बीसीसीआई के सचिव?
राजस्थान में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार, सीएम भूपेश बघेल का दावा
Last Updated : Nov 24, 2023, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.