ETV Bharat / state

बिलासपुर के तारबाहर थाने में मारपीट का मामला, पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 8:23 PM IST

Case of assault in Tarbahar police station
बिलासपुर के तारबाहर थाने में मारपीट

बिलासपुर के तारबाहर थाने में एसआई और एएसआई के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले से बिलासपुर पुलिस की छवि खराब हुई. एसएसपी पारुल माथुर ने इस मारपीट की घटना को गंभीरता से लिया है. दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है.

बिलासपुर: शहर में शनिवार की रात तारबाहर थाने में एसआई और एएसआई के बीच मारपीट की घटना हुई. इस मामले से बिलासपुर पुलिस की छवि खराब हुई. जिसके बाद लगातार यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस केस में एसएसपी पारुल माथुर ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. इसकी जांच के लिए एडिशनल एसपी को निर्देश भी दिए गए हैं. एसएसपी ने कहा है कि इस केस में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अलग-अलग लूट के मामलों को सुलझाने में बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिसकर्मियों में इस वजह से हुई मारपीट

दरअसल मामला इस प्रकार है कि, तारबाहर थाने में तैनात एसआई मिलन सिंह से किसी मामले में एसएसपी पारुल माथुर ने स्पष्टीकरण मांगा था. इस बात को लेकर थाने में चर्चा चलती रही, तभी एसआई मिलन सिंह थाने पहुंचे. स्पष्टीकरण को लेकर वो परेशान थे, तभी एएसआई भरत राठौड़ ने उन्हें ताना देते हुए कहा कि पन्ना पलटने से कुछ नहीं होता, काम करना पड़ता है. काम नहीं करोगे तो स्पष्टीकरण तो देना पड़ेगा. भरत राठौर के ताने से नाराज होकर एसआई मिलन सिंह ने एएसआई से गाली गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद बहस आगे बढ़ गई और मारपीट की नौबत आ गई. और थाने के अंदर ही एसआई मिलन सिंह और एएसआई भरत राठौड़ मारपीट करने लगे. मारपीट में दोनों ने एक दूसरे की वर्दी तक फाड़ दी. देखते-देखते थाना दंगल का अखाड़ा बन गया.

बिलासपुर में पिस्टल और 6 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार


दोनों पुलिस कर्मी हुए लाइन अटैच, मामले की होगी जांच

इस केस में एसएसपी पारुल माथुर ने तत्काल एक्शन लिया और दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया. उन्होंने मामले की पूरी जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना को लेकर एसएसपी काफी नाराज हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.