ETV Bharat / state

Bilaspur crime news : बरतोरी में भाई ने किया रिश्तों का खून, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर भाई की हत्या

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 12:52 PM IST

Bilaspur crime news बरतोरी में ग्रामीण की हत्या के मामले में बिल्हा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है.आरोपी मृतक का चचेरा भाई बताया जा रहा है. जिसने शराब के पैसे नहीं मिलने पर अपने ही भाई की पत्थर से निर्मम हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है.

बरतोरी में भाई ने किया रिश्तों का खून
बरतोरी में भाई ने किया रिश्तों का खून

बिलासपुर :जिले के गांव बरतोरी में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.जिसमें उसके सिर पर चोट के निशान थे. मंगलवार की रात वह गौरा-गौरी पूजा देखने गया था. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. सुबह उसकी लाश गांव के एक स्कूल के पास मिली थी. मृतक खोरबहरा गोंड़ ईंट भट्‌ठा में काम करता था. कुछ दिन पहले ही वह दिवाली पर्व मनाने के लिए गांव आया था.

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर भाई की हत्या

ग्रामीण और परिजन ने पुलिस को बताया कि मृतक सोरबहरा मंगलवार की रात गांव में गौरा-गौरी पूजा देखने गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा, तब देर रात उसकी पत्नी और बच्चे खोजने भी निकले थे. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. वह पूरी रात घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद बुधवार की सुबह उसकी खून से लथपथ लाश स्कूल के पास मिली. उसके सिर में गहरे जख्म के निशान थे. शव के पास ही खून से सना पत्थर भी पड़ा था. ऐसे में उसके सिर को कुचलकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुटी.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर के बरतोरी में युवक की हत्या

वहीं मामले में पुलिस ने पूछताछ कर कुछ संदेहियों को पकड़ा और कड़ी पूछताछ में एक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का चचेरा भाई था और नशे का आदी था. उसने बताया कि शराब के लिए पैसा नहीं दिए जाने पर आरोपी ने भाई की हत्या कर (Brother kills elder brother for alcohol) दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Bilaspur crime news

Last Updated :Oct 28, 2022, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.