ETV Bharat / state

PM Modi In Bilaspur: पीएम मोदी को सुनने भारी संख्या में पहुंची महिलाएं, महिला आरक्षण के लिए पीएम को दिया धन्यवाद

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 30, 2023, 8:40 PM IST

PM Modi In Bilaspur: छत्तीसगढ़ की जनता को अपने पाले में लेने को पीएम मोदी तीसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे. बिलासपुर में पीएम मोदी ने शनिवार को भव्य सभा को संबोधित किया. सभा में भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति देखने को मिली. महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

PM Modi in Bilaspur
बिलासपुर में पीएम मोदी की सभा

पीएम मोदी की सभा में भारी संख्या में शामिल हुई महिलाएं

बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिलासपुर में सभा को लेकर महिलाएं खासा उत्साहित दिखीं. इस पूरे सभा में महिलाओं की संख्या भी अधिक मात्रा में देखने को मिली. पीएम की सभा में शामिल होने के लिए सुबह से ही बिलासपुर की जनता सभा स्थल पर पहुंचने लगी थी. दोपहर होते-होते लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई. पीएम की एक झलक पाने को लोग घंटों इंतजार करते नजर आए.

पीएम की सभा में पहुंची महिलाएं: पीएम की सभा तक जाने के लिए लोग ढोल-नगाड़ों के साथ एक खास वेशभूषा में नजर आए. महिलाएं भी अपने अलग अंदाज में दिखी. अधिकतर महिलाएं गेरुआ रंग की साड़ी पहने नजर आई. ईटीवी भारत ने सभा में उपस्थित महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं ने महिला आरक्षण बिल को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. साथ ही सभा में मौजूद महिलाओं ने पीएम मोदी के नारे लगाए. महिलाओं ने कहा कि हम पीएम मोदी की झलक पाने के लिए यहां आए हैं.

PM Modi Targets Congress On Corruption: "बघेल सरकार में सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार, केंद्र की तारीफ करने पर सिंहदेव को घेर रही कांग्रेस": पीएम नरेंद्र मोदी
PM Modi On CGPSC Scam: सीजीपीएससी घोटाले के बहाने पीएम मोदी का सीएम बघेल पर निशाना, PSC घोटाले के गुनहगारों को बख्शेंगे नहीं
Politics On Women Reservation Bill: बिलासपुर में बोले पीएम मोदी, 30 साल तक कांग्रेस ने महिला आरक्षण बिल लटकाया, अब यह पास हुआ तो आपको जाति में बांट रहे

पीएम का कांग्रेस पर आरोप: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन में पहुंचे थे. यहां पीएम ने एक भव्य जनसभा को संबोधित किया. सभा के दौरान मोदी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा कि, "कांग्रेस की सरकार ने 30 साल तक इस बिल को अटका कर रखा था. अब जब ये बिल पास हो गया है तो कांग्रेस जाति के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है." बिलासपुर पहुंची महिलाओं ने महिला आरक्षण बिल के पास होने पर पीएम मोदी का धन्यवाद दिया.

अब से कुछ दिन बाद ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में हर पार्टी के बड़े नेता छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं. सभी पार्टी के नेता जनता को अपने पाले में लेने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच राजनीतिक दृष्टिकोण से सबसे बड़े संभाग बिलासपुर में पीएम मोदी ने चुनावी हुंकार भरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.