ETV Bharat / state

देश में बनी वैक्सीन सुरक्षित और कारगर: विधायक शैलेष पांडेय

author img

By

Published : May 2, 2021, 1:55 PM IST

Bilaspur mla Shailesh Pandey reviewed vaccination center
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय हाफ वे होम आश्रम पहुंचे और वहां मौजूद लोगों का हालचाल जाना. विधायक ने कहा कि 18+ के वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है. सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा.

बिलासपुर: जिले में कोरोना वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इससे बच्चे, बुजुर्ग, जवान, मनोरोगी सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसी को देखते हुए शनिवार को बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने कोनी स्थित हाफ वे होम आश्रम पहुंचकर मनोरोगियों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य व हालचाल जाना. इस निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. स्वास्थ्य विभाग की टीम आश्रम पहुंचकर बुजुर्ग और मनोरोगियों को कोरोना टेस्ट करवाया.

Bilaspur mla Shailesh Pandey reviewed vaccination center
वैक्सीन के लिए कर रहे जागरूक

विधायक पांडे ने समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शहर के दूसरे आश्रमों में रहने वाले बुजुर्गों और अन्य रोगियों की जानकारी मांगी. अधिकारियों ने बताया कि शत-प्रतिशत आश्रमों में टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है. हाफ वे होम के संचालक प्रमोद शर्मा ने नगर विधायक को जानकारी देते बताया कि उनके आश्रम में 92 महिला और 62 पुरुष मनोरोगी व वृद्धजन है. लेकिन कुछ लोगों का आधार कार्ड नहीं होने से कोरोना टीकाकरण नहीं हो पाया है. इस पर विधायक ने मुख्यचिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि ऐसे आश्रम में सर्वे कर शासन को सूचना पहुंचाई जाए और टीकाकरण कराया जाए.

Bilaspur mla Shailesh Pandey reviewed vaccination center
टीका लगवाने वालों से शैलेष पांडेय ने की बात

सभी युवाओं को लगेगी वैक्सीन

1 मई से शुरू हुए 18+ लोगों के टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करने विधायक शैलेश पांडेय पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या शाला पहुंचे. उन्होंने टीकाकरण किए जाने वाले सभी केंद्रों की व्यवस्था को देखा. कोरोना टीकाकरण वैक्सीन ले चुके लाभार्थियों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया और स्वास्थ्य के बारे में पूछा. इस दौरान विधायक ने ऑब्जर्वेशन रूम में मौजूद लोगों से बातचीत की. साथ ही टीकाकरण स्थल पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से भी मिले. विधायक ने कहा कि बिलासपुर सहित देश ही नहीं पूरा विश्व इस महामारी से त्रस्त है. इस दौर में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने इस महामारी से बचाव के लिए जो वैक्सीन का सफल प्रयोग किया है उसके लिए वे बधाई के पात्र है. विधायक ने टीकाकरण केंद्रों में धूप से बचाव, कुर्सियों, पानी आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिए. इस दौरान SDM देवेंद्र पटेल, CMHO डॉ प्रमोद महाजन, नगर निगम जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला, विजय सिंह, डॉ. सेमुएल, विनय शुक्ला, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

बेमेतरा में विधायक आशीष छाबड़ा ने की वायरोलॉजी लैब खोलने की मांग

भारत में निर्मित कोविशील्ड और कोवेक्सीन सुरक्षित और कारगर

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कोरोना वेक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत में बनी कोविशील्ड और कोवेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. यह टीका हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और अंत्योदय राशन कार्डधारियों के 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाया जा रहा है. प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शासन द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लगाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाकर अपना टीकाकरण जरूर करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.