ETV Bharat / state

Bilaspur Crime news: चुनावी सीजन में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 जुआरी गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा रुपये जब्त

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2023, 4:57 PM IST

Bilaspur Crime news: बिलासपुर में लाखों रुपए और 52 ताश पत्ती के साथ पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों का गिरफ्तार किया है.

Bilaspur Crime news
बिलासपुर क्राइम न्यूज

बिलासपुर: बिलासपुर में पुलिस लगातार एक्शन में लगी हुई है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बुधवार को जुआरी और सट्टेबाजों पर कार्रवाई की है. इसके तहत 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से लाखों रुपए सहित 52 पत्ती तास जब्त किया है.

ये है पूरा मामला: पूरा मामला बिलासपुर के तारबाहार थाना क्षेत्र का है. तारबाहार थाना प्रभारी विजय चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि श्री साईं परिसर में निक्कू भंडारी नाम का शख्स लोगों को इकट्ठा कर जुआ खेला रहा है. इस पर थाना प्रभारी टीम गठित कर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. कुल 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 1,35,687 रुपये और 52 पत्ती तास को जब्त किया है.

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार: पुलिस ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो जुआ खेल रहे थे. इनमें सौरभ शुक्ला, नीरज पहूजा, आशिष थवाईत, विकास सिंह, राहुल चंद्रवंशी, करण मेहता, विवेक ताम्रकार, विशाल ताम्रकार, मनीष अरोरा, महर्षि वाजपेयी और विजय जयसवाल शामिल है.

कोंडागांव पुलिस ने किया 06 जुआरियों को गिरफ्तार
Gamblers Arrested In Rajnandgaon: राजनांदगांव में चार जुआरी गिरफ्तार, खेत में खेल रहे थे जुआ, 80 हजार से ज्यादा कैश बरामद
जगदलपुर: जुआरियों के खिलाफ बस्तर पुलिस का एक्शन, 180 से अधिक जुआरी गिरफ्तार

जुलाई माह में सरकंडा थाना क्षेत्र में एसीसीयू ने कार्रवाई की थी. इस दौरान 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था. जुआरियों के कब्जे से करीब 99 हजार रुपए जब्त किया गया था. छत्तीसगढ़ में चुनाव का समय है. इस दौरान लगातार बिलासपुर पुलिस शहर में पेट्रोलिंग कर रही है. हर सूचना पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. जुआ केस में गिरफ्तार सभी आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.