ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बैंक कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, कुल 5 मरीज एक्टिव

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 9:26 AM IST

सोमवार को पेंड्रा में पंजाब नेशनल बैंक के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद बैंक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. अब पेंड्रा में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 है.

corona positive in punjab bank pendra
बैंक कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. 3 दिनों में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से जिले में एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद बैंक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. अब पेंड्रा में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कोरोना मरीज की संख्या जीरो होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली थी. लेकिन एक बार फिर जिले में तीन दिनों में 5 मरीज एक्टिव होने से हड़कंप मचा हुआ है. दो दिन पहले गौरेला इलाके में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. लगातार 3 दिनों में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों को बिलासपुर के कोविड़-19 अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बाहर निकलने पर मास्क लगाने की अपील की है.

पढ़ें- सूरजपुर: कोरोना टेस्ट के लिए विश्रामपुर में 65 लोगों के लिए गए सैंपल

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 20 हजार के पार जा पहुंची है. अब तक कोरोना से 197 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार बढ़ रहे मामलों से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. कोविड-19 अस्पतालों को लगातार अपडेट किया जा रहा है, जिससे मरीजों को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाओं के साथ ठीक किया जा सके.

Last Updated :Aug 25, 2020, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.