ETV Bharat / state

गौरेला पेण्ड्रा में 1500 किलो गांजे के साथ 5 गिरफ्तार, 2 करोड़ से अधिक कीमत

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 5:25 PM IST

पुलिस ने गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में डेढ़ टन गांजे के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांजे समेत जो गाड़ियां जब्त की हैं उन सब की कीमत दो करोड़ 47 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है.

5-arrested-with1-dot-5-ton-ganja-in-gaurela-pendra-worth-more-than-2-crores
गौरेला पेण्ड्रा में 1500 किलो गांजे के साथ 5 गिरफ्तार

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: पुलिस ने गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में डेढ़ टन गांजे के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए गांजे की करीब 2 करोड़ 25 लाख से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से गांजा तस्करी में उपयोग में लाए गए एक ट्रक और दो कारों को भी जब्त किया है.

गौरेला पेण्ड्रा में 1500 किलो गांजे के साथ 5 गिरफ्तार

तस्करी के इस मामले की पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी बनझोरखा जंगल के अंदर एक संदिग्ध ट्रक और कुछ हलचले हो रही हैं. जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ मुखबिर के बताए गए ठिकाने पर दबिश के लिए पहुंची. मौके पर पहुंचकर पुलिस को एक ट्रक और दो कारें मिली जिसमें आलू लोड था. पुलिस को इन वाहनों पर शक होने के बाद उन्होंने ट्रक की तलाशी ली और तलाशी के दौराव बड़ी संख्या में उन्हें गांजा बरामद हुआ है.

स्वतंत्रता दिवस से पहले दंतेवाड़ा एसपी की नक्सलियों से अपील, कहा- हिंसा का रास्ता छोड़ करें सरेंडर

पुलिस के मुताबिक, आरोपी उड़ीसा के बालागीर से आलू के ट्रक में गांजे की बड़ी खेप छुपाकर सीमावर्ती जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही इलाके में खपाने के लिए लाए थे. ट्रक में मिले आलू के दस्तावेज के अनुसार माल को एक वेयर हाउस में भेजना बताया गया था.

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने गांजे समेत जो गाड़ियां जब्त की हैं उन सब की कीमत दो करोड़ 47 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है. वहीं. जिले में गांजे के मामले में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वह बिहार निवासी उपेन्द्र पासी, उड़ीसा निवासी बैसाखू बारिक, दर्शन सिंह, आनंद सलमा और छत्तीसगढ़ के गौरेली निवासी रमेश राठौर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.