ETV Bharat / state

बिलासपुर में चुनाव से लौटे CAF के 27 जवान कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:58 PM IST

चुनाव कराकर लौटे छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के 175 में से 27 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी का रेलवे स्टेशन पर एंटीजन टेस्ट किया गया था. जिसमें 27 जवानों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी जवानों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा निगेटिव आये 148 जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है.

27-caf-jawans found-corona-positive
CAF के 27 जवान कोरोना पॉजिटिव

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ से बाहर दूसरे राज्यों में चुनाव से लौटे 175 जवानों 27 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि सभी जवान एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं. पॉजिटिव मिले सभी जवानों को अलग-अलग कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

CAF के 27 जवान कोरोना पॉजिटिव

तमिलनाडु समेत दूसरे राज्यों में चुनाव संपन्न कराने के बाद छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान बिलासपुर पहुंचे थे. जहां सभी का रेलवे स्टेशन पर ही एंटीजन टेस्ट किया गया. एंटीजन टेस्ट में 175 जवानों में 27 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जांच में पॉजिटिव आये जवानों को तत्काल बिलासपुर के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. इसके अलावा निगेटिव आये 148 जवानों को भी दो अलग-अलग जगहों में रखने के निर्देश दिए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

निगेटिव आये जवानों को भी किया गया आइसोलेट

सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संक्रमण गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी जवानों को आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं. एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया पुलिस जवानों की इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जाने से पुलिस आरक्षित केंद्र में भी संक्रमण फैलने का खतरा था. लिहाजा इन्हें अलग से प्रशिक्षण केंद्र के कक्ष में रखा गया है. इस बीच कोरोना के सभी तय मापदंडों के अनुसार ही इनकी जांच की जानी है. इसके अलावा एंटीजन में पॉजिटिव आए सभी 27 पुलिस जवानों का फिर से आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा. तब तक इन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखे जाने की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.