ETV Bharat / state

मौसम बदलते ही बीमारियों का कहर, 18 ग्रामीणों को हुआ डायरिया

author img

By

Published : Jun 21, 2019, 8:14 PM IST

बिलासपुर जिले के मस्तुरी में 18 लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैं. वहीं 10 लोगों का इलाज मस्तुरी के स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.

18 ग्रामीणों को हुआ डायरिया

बिलासपुर: मौसम बदलते ही बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. मस्तूरी को डायरिया ने अपनी चपेट में ले लिया है. पिछले दो दिनों में डायरिया के चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. दलदली में 18 लोग डायरिया से पीड़ित हैं.

18 ग्रामीणों को हुआ डायरिया

मस्तूरी क्षेत्र के दलदली गांव में करीब 18 लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैं, जिसमें से 10 लोगों को मस्तूरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. साथ ही कुछ मरीजों को ORS दिया जा रहा है. जिससे डायरिया के कहर से बच सकें, लेकिन दूषित पानी के वजह से वो दवा भी कोई काम नहीं आ रही हैं. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

विभाग ने अभी तक नहीं लगाया कैंप
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इस बात की भनक स्वास्थ्य महकमे को न लगी हो. जानकारी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग से इसके लिए कोई तैयारी नहीं की है. विभाग की तरफ से न ही कोई कैंप लगाया गया है. इतना ही नहीं पीएचई विभाग द्वारा भी समय पर पानी की जांच नहीं की गई, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य से चुकाना पड़ रहा है. वहीं इलाके में डायरिया की बढ़ते कहर को देख पीएचई विभाग पानी की जांच के लिए पहुंचा है.

हैंडपंपों के पास जमा होता है गंदा पानी
इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने बताया कि जिस पानी को जानवर भी नहीं पीते वो पानी हैंडपंपों के पास जमा हो रहा है, जिसका ग्रामीणों ने कई मर्तबा विरोध भी किया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. जब आज गांव वाले अस्पताल के चौखट में अधमरे पड़े हैं तो विभाग की नींद टूटी है. फिलहाल स्वास्थ्य अमला अपने टीम के साथ गांव पहुंच लोगों के प्राथमिक उपचार में लगा हुआ है.

Intro:मौसम के बदलते रुख से डायरिया ने मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत दलदली  में अपना पांव पसारना एक बार फिर शुरू कर दिया है। दो दिनों से लोग डायरिया के चपेट में आ चुके  रोज अगर ऐसे ही हालात रहे तो ग्रामीणों के सामने समस्या खड़ी हो जाएगी। Body:बरसात के मौसम में डायरिया का प्रकोप वैसे भी बढ़ जाता है  मस्तूरी क्षेत्र के दलदली  में करीब 18 लोग डायरिया के चपेट में आ चुके हैं । 10 लोग मस्तूरी स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया हैं और गाव के मरीजो को ओआरएस दिया जा रहा है।  स्वास्थ्य महकमा द्वारा अबतक केम्प नही लगाया गया न ही पीएचई विभाग पानी का जांच करने पहुचा है । हैन्डपम्प से निकलने वाला पानी भी प्रदूषित हो गया है। हैण्डपम्प के पास जमा पानी को जानवार भी नहीं पीते हैं। शिविर में इलाज करवा रहे एक मरीज ने बताया कि हम लोगों ने पानी जमाव का विरोध किया था। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। Conclusion:पीएचई विभाग द्वारा समय समय पर पानी की जांच नही करने और लोग गंदे पानी पीने को मजबूर हो चुके थे  जिस  कारण यहां डायरिया बढ़ने लगा है । फिलहाल स्वास्थ्य अमला अपने टीम के साथ वहा पहुच चुका है और लोगो के प्राथमिक उपचार में लगा हुआ है ।
बाईट  डॉ नन्दराज कवर (bmo)
बाईट मरीज 
विशाल झा.... बिलासपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.