ETV Bharat / state

सुरक्षा को लेकर रेलवे अलर्ट, बिलासपुर मंडल के नौ स्टेशनों पर लगेंगे 150 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 9:09 PM IST

रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है. स्टेशनों की निगरानी के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दे रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के अंतर्गत बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) के नौ स्टेशनों पर भी हाईटेक सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. इन स्टेशनों पर 150 हाईटेक कैमरे लगाए जा रहे हैं.

South East Central Railway
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

बिलासपुर: रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा अब चाक-चौबंद की जा रही है. इंडियन रेलवे स्टेशनों की निगरानी के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दे रही है. यही वजह है कि अब सभी मंडलों में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर जोर दिया जा रहा है. निर्भया फंड (Nirbhaya Fund) के माध्यम से सभी मंडलों को राशि आवंटित की गई है. जिससे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं.

बिलासपुर मंडल के नौ स्टेशनों पर लगेंगे 150 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे

बिलासपुर रेल मंडल में भी निर्भया फंड के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. बिलासपुर मंडल के नौ स्टेशन रायगढ़, चांपा, शहडोल, अनूपपुर सहित अन्य स्टेशनों में लगभग डेढ़ सौ हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए जल्द ही रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर रेल मंडल निविदाएं जारी की जा रही है. जिसके बाद इन स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

बिलासपुर जोन के 500 समेत कुल 13 हजार स्वीकृत पदों को समाप्त करने की तैयारी में रेलवे

बिलासपुर मंडल को 1100 करोड़ रुपए आवंटित

गौरतलब है कि सीसीटीवी के लिए लगभग बिलासपुर मंडल को 1100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. जिसके तहत कई स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. वहीं जल्द ही इन 9 स्टेशनों में भी यह सुविधा प्रारंभ कर व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में कोशिश की जा रही है. इसके अलावा बिलासपुर रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां भी सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा इंतजाम किए जा रहे हैं. जिसके तहत आने वाले समय में भी प्रस्थान और निकासी के लिए केवल गेट नंबर 3 और 4 का उपयोग किया जाएगा. वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच स्टेशन परिसर में यात्री प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा स्टेशन के उस छोर के पूरे होने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां भी कई हथियार और आधुनिक व्यवस्थाएं करने की दिशा में कोशिश हो रही है. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा 5 नई बाइक भी मंगाई गई है, जो ट्रैक के किनारे किनारे पेट्रोलिंग करेगी. इस पहल से रेल संपत्ति के साथ स्टेशनों की सुरक्षा को भी चाक-चौबंद रखने में काफी मदद मिलेगी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का निर्माण विभाग देश में बना अव्वल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.