ETV Bharat / state

बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जवानों की फायरिंग के बाद भागे नक्सली

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 6:04 AM IST

बीजापुर के कोमटपल्ली के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान कुछ नक्सलियों को गोली लगने की खबर सामने आ रही है. नक्सली मौके से भाग निकले हैं. सर्चिंग के दौरान नक्सली सामान बरामद हुआ है.

Police-Naxalite encounter in Bijapur
बरामद दवाईयां

बीजापुर: कोमटपल्ली के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर में कुछ नक्सलियों को गोली लगी है. मौके पर खून के निशान मिले हैं. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले. सर्चिंग के दौरान पार्टी ने नक्सलियों का सामान बरामद किया है.

Police-Naxalite encounter in Bijapur
बरामद दवाईयां

पढ़ें- बीजापुर: नक्सल मोर्चा के खिलाफ जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, ध्वस्त हुआ कैंप, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

मौके से बोरा, पिटठू और प्लास्टिक बैग में रखे दवाईयां समेत नक्सली साहित्य, वर्दी और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है. पामेड़ से जिला बल, एसटीएफ और कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी कोमटपल्ली, गादीगुड़ा, धरमावारम की तरफ निकली थी.

दंतेवाड़ा में जवान घायल

इधर दंतेवाड़ा में सुकमा पुलिस की संयुक्त पार्टी एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी. गश्त के दौरान नक्सलियों के प्लांट आईईडी की चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है. जवान की आंख और पैर में चोटें आई हैं. घायल जवान का दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Police-Naxalite encounter in Bijapur
बरामद दवाईयां

पिछली घटनाएं

  • 19 दिसंबर को पुसनार-बुरजी मार्ग पर नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 60 मीटर तक IED प्लांट किया था, लेकिन पुलिस की सक्रिययता से नक्सली कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस की टीम ने IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया था.
  • 17 दिसंबर को बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के पास तिमेनार-इंड्रीपाल के जंगल में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने नक्सली कैम्प ध्वस्त कर दिया था. नक्सली कैंप में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल और पुलिस की संयुक्त टीम को टिफिन बम, पाइप बम, वायर, नक्सली वर्दी, दवाईयां, नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, पिट्ठू, प्रशिक्षण का सामान, बर्तन और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री मिली.
  • 16 दिसंबर को बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना इलाके में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 6 वाहनों को आग लगा दी थी. जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना उसूर से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229 की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी. अभियान के दौरान पुलिस पार्टी ने एक नक्सली मीडियम रामा को गलगम के जंगलों से धर दबोचा. वो जनताना सरकार के सदस्य के रूप में काम किया करता था.
Last Updated : Dec 26, 2020, 6:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.