ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों का उत्पात, वाहनों को लगाई आग, मजदूरों को बनाया बंधक

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 9:58 PM IST

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. डुब्बागुडम इलाके में नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने तेलंगाना में मजदूरों का भी अपहरण किया है.

Naxalites took laborers hostage
तेलंगाना में नक्सलियोंं ने मजदूरों को बनाया बंधक

बीजापुर: जिले में बीते कई दिनों से नक्सलियों का उत्पात जारी है. नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कई वाहनों में आगजनी की है. छत्तीसगढ़ सीमा से सटे तेलंगाना के डुब्बागुडम में नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. कुल 7 से अधिक गाड़ियों को नक्सलियों ने निशाना बनाया और उसमें आगजनी की है. नक्सली दो ट्रैक्टर को अपने कब्जे में कर लिए हैं और कुछ मजदूर को अगवा कर-कर ले गए हैं.

तेलंगाना में नक्सलियोंं ने मजदूरों को बनाया बंधक

मंगलवार की घटना

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम अचानक माओवादी पहुंचे और सभी वाहनों की चाबी अपने कब्जे में कर लिया. उसके वाद एक साथ कई वाहनों में आग लगा दी. तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर आगजनी की घटना के बाद में इलाके में एक बार फिर दहशत फैल गया है. घटना के बाद में पुलिस ने सर्चिंग अभियान भी तेज कर दी है.भद्रादी कोत्तागुड़म जिला में यह घटना हुई है. अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है

बीजापुर में नक्सलियों ने इंजीनियर और राज मिस्त्री को किया था अगवा

बीजापुर में इससे पहले नक्सलियों ने एक इंजीनियर और राज मिस्त्री को अगवा किया था. फिर 15 फरवरी नक्सलियों ने दोनों को रिहा कर दिया था. घटना के पांच दिन बाद नक्सलियों ने दोनों को रिहा किया. अपहरम कांड के बाद इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी ने नक्सलियों से पति की रिहाई की अपील की थी. बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने नक्सलियों से अपील कर दोनों बंधकों को रिहा करने की मांग की थी. तब जाकर नक्सलियों ने इंजीनियर और राज मिस्त्री को छोड़ा था

Last Updated : Feb 23, 2022, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.