ETV Bharat / state

नक्सली बेंजाम मोहन गिरफ्तार, कैंप पर हमले की साजिश में था शामिल

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:01 AM IST

छत्तीसगढ़ में नक्सली विरोधी अभियान (Anti Naxalite Operation) अपना असर दिखा रहा है. थाना पामेड़ और कोबरा की संयुक्त टीम ने एमपुर के जंगलों से एक नक्सली बेंजाम मोहन (Naxalite Benjam Mohan) (मिलिशिया सदस्या) को गिरफ्तार किया है.

Naxalite benjam mohan arrested in bijapur
नक्सली बेंजाम मोहन गिरफ्तार

बीजापुर: जिले में चलाये जा रहे नक्सली विरोधी अभियान (Anti Naxalite Operation) अपना असर दिखा रहा है. इसके तहत थाना पामेड़ और कोबरा की संयुक्त टीम ने एमपुर के जंगलों से एक नक्सली बेंजाम मोहन (Naxalite Benjam Mohan) (मिलिशिया सदस्या) को गिरफ्तार किया है. जो 27 सितम्बर 2021 के दिन सुरक्षा कैम्प धरमावरम में हमला करने की घटना में शामिल था.

कांकेर में SSB कैंप के पास नक्सलियों का IED ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

पकड़े गये नक्सली के खिलाफ थाना पामेड़ में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर (Court Bijapur) के समक्ष पेश किया गया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस की लगातर सर्चिग से एक के बाद एक नक्सली को गिरफ्तार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.