ETV Bharat / state

Naxalite arrested in Bijapur : बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार, दोनों के खिलाफ हैं कई स्थायी वारंट

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:39 PM IST

Naxalite arrested in Bijapur : बीजापुर में नक्सली विरोधी अभियान के तहत दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों कई घटनाओं में शामिल रहे हैं. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Naxalite arrested in Bijapur
बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने दो (Naxalite arrested in Bijapur) नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में थाना पामेड़ का जिला बल एवं कोबरा 204 केरिपु 151, 196 बल ने संयुक्त कार्रवाई की है.

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक से निपटने में कैसी है बीएसएफ की भूमिका?

बता दें कि पुलिस एरिया डाॅमिनेशन ड्यूटी पर धरमारम की ओर निकली थी. इसी दौरान पुलिस ने धरमारम के जंगलों से थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत लूट, हत्या का प्रयास, आगजनी, राजद्रोह, विस्फोटक पदार्थ और आर्म्स एक्ट मामले में शामिल दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें सीतैया बोड़के (32 वर्ष) दूसरा गुण्डी किस्टैया (48 वर्ष) शामिल हैं. दोनों धरमारम के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार नक्सली सीतैया बोड़के पर तीन और गुण्डी किस्टैया के विरुद्ध पांच स्थायी वारंट थाने में भी लंबित हैं. इन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

इन घटना में शामिल थे दोनों

23 नवंबर 2003 को पुलिस पर मतदान केन्द्र धरमारम की चेकिंग कर थाना वापसी के समय बम विस्फोट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल
12 सितंबर 2004 को तोंगगुड़ा और तिपापुरम के मध्य वेतन पार्टी पर बम विस्फोट कर फायरिंग की घटना.
08 जून 2005 को थाना पामेड़ में फायरिंग की घटना.
10 जून 2005 को तोंगगुड़ा और तिपापुरम के मध्य पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से आईइडी प्लांट करने की घटना.
15 जून 2005 को पामेड़ तोंगगुड़ा मार्ग पर टिफिन बम लगाने की घटना.
29 अगस्त 2019 को रासपल्ली के जंगलों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना.
03 जनवरी 2019 को धरमारम रोड निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर में आगजनी की घटना.
18 जून 2019 को जीड़पल्ली के ग्रामीण विजय गुण्डी के धर से दैनिक राशन सामग्री, मवेशी, पलंग, आलमारी, दरवाजा, सोलर प्लेट, बैटरी आदि लूट की घटना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.