ETV Bharat / state

बीजापुर में खूंखार नक्सली रैनु ओयाम गिरफ्तार, KABS का था अध्यक्ष

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 7:38 PM IST

बीजापुर में पुलिस ने एक खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया है.गिरफ्त में आया नक्सली क्रांतिकारी आदिवासी बालक संगठन का अध्यक्ष था. हत्या, आगजनी और लूट का आरोप नक्सली पर था. पुलिस ने गंगालूर इलाके से उसकी गिरफ्तारी की है.

Naxalite arrested in Bijapur
बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर: बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम रैनु आयाम बताया जा रहा है. वह क्रांतिकारी आदिवासी बालक संगठन (KABS) का अध्यक्ष था. पुलिस ने उसे गंगालूर इलाके से गिरफ्तार किया है. रैनु आयाम पर 10 से ज्यादा नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार

रैनु आयाम ने बीजापुर में कई नक्सली वारदात को अंजाम दिया. जिनमें से ये वारदात अहम हैं.

  • 25 जून 2020 को मुनगा में पुलिस पार्टी पर फायरिंग
  • 3 जुलाई 2020 को कोरचोली में आईईडी ब्लास्ट
  • 6 अगस्त को सावनार में पुलिस पार्टी पर फायरिंग
  • 30 अक्टूबर 2020 में तोड़का मुकापारा में पुलिस पार्टी पर फायरिंग
  • 20 दिसंबर 2020 को सहायक आरक्षक पर धारदार हथिया से हमला
  • 30 दिसंबर 2020 को पेद्दापारा में प्रेशर आईईडी ब्लास्ट
  • 5 जनवरी को हिरमागुड़ा में पुलिस पार्टी पर फायरिंग
  • 2 फरवरी 2021 को तोड़का नदी के पास आईईडी ब्लास्ट और फायरिंग
  • उप निरीक्षक मुरली ताती की हत्या
  • 6 जनवरी को गंगालूर में सड़क खोदने की घटना

यह भी पढ़ें: नारायणपुर में दो नक्सली गिरफ्तार, कैंप पर हमला और जवानों की हत्या में थे शामिल

गिरफ्तार नक्सली के लिए तात्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था. थाना गंगालूर में रैनु आयाम के खिलाफ 8 स्थाई वारंट लंबित है. 3 अपराध विवेचनाधीन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.