ETV Bharat / state

बीजापुर: लगातार हो रही बारिश से टापू बने कई गांव, सड़क मार्ग हुआ बंद

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 7:19 AM IST

बीजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. वहीं नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के कारण सड़क मार्ग को भी बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से कई यात्री पुल पर ही फंसे हुए हैं.

Many villages of Bijapur become islands due to heavy rain
बारिश की वजह से सड़क मार्ग हुए बंद

बीजापुर: जिले में बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही बारिश से बीजापुर के अंदरूनी इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. बीजापुर पानी के चलते टापू बन गया है. एनएच 63 के मिंगाचल के पास बने कई साल पुराने पुल के ऊपर पानी बहने लगा है, जिसकी वजह से आवागमन बंद है.

बारिश की वजह से सड़क मार्ग हुए बंद

रास्ता बाधित हो जाने के कारण पुलिया के दोनों ओर वहनों की लंबी कतार लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक बाढ़ पीड़ितों को शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधा भी नहीं मिल रही है. वहीं जंगल के पास बने पुल पर भी जलस्तर बढ़ने से आवागमन बंद है. यही हाल तरला गुड़ा में बने पुल का भी है, जहां ऊपर तक पानी होने की वजह से मार्ग को बंद कर दिया गया है. जिले के सभी नदी-नाले अभी उफान पर हैं.

Many villages of Bijapur become islands due to heavy rain
बारिश की वजह से सड़क मार्ग हुए बंद

पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: सुकमा में जलमग्न हुआ नेशनल हाई-वे, शहर में भी बाढ़ ने मचाई तबाही

जानकारी के मुताबिक, भोपालपट्टनम से तारलागुड़ा जाने वाला मार्ग भी बंद है. वहीं भोपालपट्टनम से मट्टी जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया गया है. इसी तरह भोपालपट्टनम से मद्देड़ का मार्ग भी बाधित है. इसके अलावा गंगाजल पुल पर पानी होने की वजह से जगदलपुर-बीजापुर मार्ग भी बंद हो चुका है. जगदलपुर से बीजापुर जाने वाले यात्री पुल के पास पानी कम होने का इंतजार रहे हैं. बीजापुर से जगदलपुर जाने वाले राहगीर भी पुलिया को पार करने के इंतजार में हैं.

Many villages of Bijapur become islands due to heavy rain
बारिश की वजह से सड़क मार्ग हुए बंद

कलेक्टर ने भी लिया जायजा

कलेक्टर बीजापुर, एसडीएम, तहसीलदार भी भोपालपट्टनम, मिनगाचल, कुटरू इलाके के दौरे पर रहे. बाढ़ की वजह से उजड़े आशियाने और प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में शिफ्ट कराया जा रहा है. इसके बाद भी प्रभावितों को अस्थायी तौर पर मदद नहीं मिल रही है. नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट बनाई जा रही है.

बीजापुर में 134.7 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज

जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले में 20 अगस्त 2020 तक कुल 134.7 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है. 20 अगस्त को बीजापुर तहसील में 122.2 मिलीमीटर, भैरमगढ़ तहसील में 228.0 मिलीमीटर, भोपालपटनम तहसील में 76.4 मिलीमीटर और उसूर तहसील में 112.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं बीते 10 सालों के आधार पर 1 जून से आज तक की जिले में 1862.4 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है.

छत्तीसगढ़ में बारिश से प्रभावित जिले और क्षेत्र

  • कवर्धा में लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले, घरों में घुसा पानी.
  • बेमेतरा में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर. घरों में घुसा पानी.
  • मुंगेली में बारिश और बाढ़ का कहर. घरों में घुसा पानी, 20 घर गिरे.
  • सूरजपुर के प्रतापपुर में उफान पर है महान नदी, पुल के उपर से बह रहा पानी.
  • नारायणपुर में भारी बारिश की वजह से ढहा मकान, एक किसान की मौत.
  • रायपुर में लगातार बारिश से खारुन नदी उफान पर, रपटे के ऊपर से बह रहा है पानी.
  • बलौदाबाजार के कसडोल में भारी बारिश, घरों में घुसा पानी.
  • कोरबा में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश, मूसलाधार बारिश के बाद खोले गए बांगो बांध के 5 गेट.
  • बीजापुर में मूसलाधार बारिश की वजह से नेटवर्क और बिजली व्यवस्था ठप.
  • मुंगेली में लगातार बारिश से उफान पर मनियारी नदी, लोगों के घरों में घुसा पानी
  • कवर्धा में उफान पर सकरी नदी. पुल के ऊपर से बह रहा पानी. हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन.
Last Updated : Aug 24, 2020, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.