ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: दंतेश्वरी महिला कमांडो ने नक्सलियों को दिया मुंहतोड़ जवाब

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 8:33 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 10:18 PM IST

बीजापुर में दंतेश्वरी महिला कमांडो बल पर नक्सलियों ने हमला कर (Bijapur naxalite attack) दिया. नक्सलियों की फायरिंग के बाद महिला कमांडो बल ने भी नक्सलियों पर करारा प्रहार किया है. सुरक्षाबलों के मुताबिक इस कार्रवाई में नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ है.

Danteshwari Women Commando Force
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़

बीजापुर: जिले में पुलिस को सूचना मिली थी की इलाके में नक्सलियों की मूवमेंट बढ़ गई है. इस सूचना पर पुलिस और दंतेश्वरी महिला कमांडों की टीम जंगल में गई. लेकिन बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर नक्सलियों की तरफ से अचानक फायरिंग शुरू हो गई. जिस पर महिला कमांडो बल ने भी नक्सलियों पर फायरिंग की. फायरिंग में कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है.

एसपी सिद्धार्थ तिवारी

दरअसल, 4 मार्च को बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र लोहागांव, करका, मुतवेंडी, कावड़ गांव, पुसनार, बुरजी कुर्विश, हिरमा गुंडा क्षेत्र में भारी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना पर दंतेवाड़ा डीआरजी, दंतेश्वरी फाइटर्स, बीजापुर डीआरजी, कोबरा तथा एसटीएफ का संयुक्त बल पहुंचा. उसके बाद दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़ हुई.

पहले से घात लगाये बैठे थे नक्सली

धोबीघाट और लोहा गांव के पास पहले से से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग का दंतेश्वरी महिला कमाण्डो बल ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. फायरिंग के बाद क्षेत्र को सर्च करने पर खाली खोखे, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग की सामग्री, बर्तन, तालपत्री आदि बरामद किए गए. जिसके बाद 5 मार्च 2022 को गंगालूर के समीप नक्सलियों ने पुसनार के टेकामेटा पारा में ग्रामीणों की आड़ में पुलिस बल पर स्वचलित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की. साथ ही भारी मात्रा में बीजीएल और यूबीजीएल दागे. आत्मसुरक्षा के लिए पुलिस ने नक्सलियों के हमले का जवाब दिया.

यह भी पढ़ें: बीजापुर में महिलाओं ने सुरक्षाबलों और डीआरजी के जवानों पर लगाए मारपीट के आरोप

सर्चिंग ऑपरेशन जारी

फायरिंग के बाद जब क्षेत्र को सर्च किया गया तो खाली खोखे, पिट्ठू और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया. इसके अलावा क्षेत्र से कुछ अहम नक्सल साहित्य साहित्य भी पुलिस बल को प्राप्त हुआ है. जिसका अध्ययन पुलिस बल द्वारा किया जा रहा है. मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना जतायी जा रही है, जिसे देखते हुए आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग जारी है. इस एनकाउंटर में नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है. उसका खुलासा नहीं हो पाया है.

Last Updated :Mar 6, 2022, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.