ETV Bharat / state

बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना में हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : May 11, 2023, 2:05 PM IST

Youth arrested for waving arms
हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार

बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना में हथियार लहराने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लुकेश वर्मा के दुकान विवाद को लेकर थाने में बातचीत चल रही थी. तभी युवक ने पहले तो लुकेश के आंख में हमला किया, फिर चाकू लहरा कर डराता रहा.

कोतवाली थाना में हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार

बेमेतरा: बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना में गुरुवार रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बहस के दौरान एक युवक ने धारदार हथियार लहराया, जिसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लुकेश वर्मा का दुकान विवाद चल रहा था. विवाद को लेकर थाने में दोनों पक्षों की बातचीत चल रही थी. इस बीच युवक ने थाने में धारदार हथियार लहराया.

ये है पूरा मामला: पूरा मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना का है. सिटी कोतवाली में थाना प्रभारी के चेम्बर में एक युवक ने धारदार हथियार लहराया. युवक ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंशी पटेल और ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष लुकेश वर्मा पर हथियार लहराया. इस दौरान बेमेतरा एसडीओपी ने बीच बचाव भी किया. बताया जा रहा है कि किराए के पैसों के लेनदेन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आशीष तिवारी ने हथियार उठाया. सिटी कोतवाली बेमेतरा में हुई घटना ने जिले में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी. घटना से आहत जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल और ब्लाॅक अध्यक्ष लुकेश वर्मा ने कारवाई करने की मांग की थी.

दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगा रहे आरोप: घटना के संबंध में जिला को कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल ने कहा कि "किराया न देने के मामले में सभी पन्ना तिवारी से बात कर रहे थे. तभी पन्ना तिवारी के बेटे आशीष तिवारी ने पहले हाथ से लुकेश वर्मा के आंख में मारा फिर आवेश में आकर चाकू लहराया. थाने के अंदर हाथयार लहराने वाले युवक आशीष तिवारी को हिरासत में लिया गया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है."

यह भी पढ़ें: Balrampur: चुनाव में टिकट बंटवारे पर सीएम का बड़ा बयान, कहा, "पार्टी सभी सीटों पर सर्वे करा रही है"

कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार: मामले में बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक आशीष तिवारी के पास से हथियार को जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.