ETV Bharat / state

Bemetara: आपसी विवाद के चलते पत्नी ने की पति की हत्या

author img

By

Published : May 6, 2023, 11:50 PM IST

बेमतरा पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने स्वीकार किया है कि आपसी लड़ाई में उसने अपने पति की हत्या कर दी.

Wife killed husband due to mutual dispute
रौद्रा में पत्नी ने की पति की हत्या

बेमेतरा में पत्नी ने की पति की हत्या

बेमेतरा: देवरबीजा पुलिस ने एक युवक की हत्या के केस को सुलझा लिया है. रौद्रा गांव में मर्डर की घटना हुई थी. पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है महिला ने अपने पति की हत्या कर दी थी. बीती रात पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. तभी पत्नी ने गुस्से में आकर पति के सिर में पत्थर से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी है.

पत्थर से वारकर की हत्या: रौद्रा गांव में राधेश्याम साहू की बाड़ी के पास गांव के ही मोहन साहू की लहूलुहान हालात में लाश मिली थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया यह पाया कि किसी ने मोहन साहू के सिर में पत्थर से वार कर हत्या की है.

यह भी पढ़ें: Bemetara news: नवागढ़ NSUI अध्यक्ष अंशु केशरवानी के खिलाफ रेप का आरोप

पत्नि ने स्वीकार किया जुर्म: पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया. परिजनों से पूछताछ करने पर आरोपी महिला का पता चला. आरोपी महिला मोहन की पत्नी निकली. उसने बताया कि लड़ाई में उसने पति पर पत्थर से वार किया. जिसमें उसकी मौत हो गई. उसने बताया कि यह लड़ाई घर के बाहर हो रही थी. गुस्से में आकर उसने अपने पति पर पत्थर से वार किया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. आरोपी महिला का कहना है कि उसका पति आदतन शराबी है. वह लगातार शराब के नशे में उससे लड़ाई झगड़ा करता था. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.