ETV Bharat / state

बेमेतरा: 30 फीसदी धान परिवहन होना बाकी, बारिश में भींग कर हो रहे बर्बाद

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 11:16 AM IST

बेमेतरा जिले में धान खरीदी 19 दिनों पहले ही समाप्त हो चुकी है. जिसमें 70 फीसदी धान का ही परिवहन कर लिया गया है. लेकिन अभी भी 30 फीसदी धान का परिवहन होना बाकी है. जिले में बेमौसम बारिश होने के कारण केंद्रों में खुले पड़े धान बारिश की भेट चढ़ रहे हैं, जिसके कारण धान बर्बाद हो रहे हैं.

Bought paddy in Bemetra
बारिश से धान बर्बाद

बेमेतरा: जिले में धान खरीदी को समाप्त हुए 19 दिन हो चुके हैं. इसके बाद अभी भी 30 फीसदी धान का परिवहन नहीं हो पाया है और धान उपार्जन केंद्रों में डंप किए गए हैं, केंद्रों में धान खुले में पड़े हुए हैं और बेमौसम बारिश होने से भींग कर बर्बाद हो रहे हैं.

बारिश में बर्बाद हो रहा है धान

जिले में कुल 4 लाख 96 हजार मैट्रिक टन धान उपार्जन किया गया है. जिसमें 70 फीसदी धान का ही परिवहन कर लिया गया है.

Bought paddy in Bemetra
अब तक 70 फीसदी धान का परिवहन

टोकन की प्रक्रिया पूरी

बता दें कि अब तक जारी किये टोकन के अनुसार जिले के 91 धान उपार्जन केंद्रों में से 65 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी पूरी कर ली गयी है. वहीं 29 उपार्जन केंद्रों से 8423 किसानों का धान लेना बाकी है.

Bought paddy in Bemetra
30 फीसदी धान परिवहन होना बाकी

'बचे धान जल्द खरीदे जाएंगे'

कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कहना है कि, जिले में कुल 4 लाख 96 हजार मैट्रिक टन धान खरीदी की गई है, जिसमें 70 फीसदी धान का परिवहन हो चुका है. बचे 30 फीसदी धान के परिवहन के लिये परिवहनकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं, जिसे जल्द ही परिवहन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.