ETV Bharat / state

बेमेतरा: साजा ब्लॉक के राखी जोबा में सड़क हादसा, एक की मौत, 6 घायल

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:54 PM IST

दुर्ग से बेमेतरा जा रहा है एक परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. एक मवेशी को बचाने के चक्कर में गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. जिसमें एक का मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए.

one died and 7 injured in road accident
रफ्तार ने ली जान

बेमेतरा: साजा ब्लाक के देवकर चौकी के पास ग्राम राखी जोबा में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि परिवार दुर्ग से बेमेतरा आ रहा था. तभी यह हादसा हुआ. परिवार बेमेतरा से सिंघोरी से दुर्ग गए हुए थे. अपनी बेटी की शादी की बात करकर परिवार वापस लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ. राखी जोबा ग्राम पंचायत में सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के चलते चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में महिला की मौत हो गई बाकी 6 लोग घायल हो गए.

रफ्तार का कहर

पढ़ें- नवा रायपुर में स्टंट बाइकर्स और रेस करने वाले कार चालकों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई

लड़की का रिश्ता तय करना गया था परिवार

सिंघोरी बेमेतरा के जकला देवांगन अपनी लड़की का रिश्ता तय करने के लिए दुर्ग, दो अलग-अलग गाड़ियों में अपने परिवार के साथ गए हुए थे. तभी दुर्ग से वापसी में रात को ग्राम राखी जोबा के पास सड़क में मवेशियों का जमावड़ा लगा हुआ था. वहीं मवेशियों को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. फिलहाल देवकर पुलिस घटनास्थल पर जाकर दुर्घटना की विवेचना में जुटी हुई है.

ट्रैक्टर की सहायता से गाड़ी को रास्ते से हटाया

वहीं गाड़ी पूरी तहस नहस हो गई. जिसको पुलिस प्रभारी ट्रैक्टर के सहायता से चौकी ले गए हैं. महिला की मौत से परिवार में मातम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.