ETV Bharat / state

Dayal Das Baghel Touched Guru Rudra Kumar Feet: नवागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दयाल दास बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार का पैर छूकर लिया आशीर्वाद

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 27, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 4:08 PM IST

Dayal Das Baghel Touched Guru Rudra Kumar Feet नवागढ़ विधानसभा से कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी आमने सामने हुए तो भाजपा प्रत्याशी दयाल दास बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

Dayal Das Baghel Touched Guru Rudra Kumar Feet
नवागढ़ विधानसभा

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए हैं. बतौर प्रत्याशी अपने परिवार और प्रस्तावकों के साथ रुद्र कुमार बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपने नामांकन का अंतिम सेट भरा. शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करने की बात कही. इसी दौरान नवागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल भी वहां पहुंच गए. उन्होंने गुरु रुद्र कुमार के पहले पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया.

नवागढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी दयाल दास बघेल ने उनका पैर छुआ तो उन्हें आशीर्वाद दिया है. वहीं मीडिया के चटपटे सवाल विजयी भव या खुश रहो, क्या आशीर्वाद दिए के जवाब में रुद्र कुमार ने कहा कि "यह तो मैंने बाबा जी पर छोड़ दिया है." कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के जेसीसीजे या अन्य पार्टी ज्वाइन करने पर रुद्र गुरु ने कहा कि उनमें काबिलियत होती तो पार्टी उन्हें टिकट जरूर देदी. कुछ लोगों के पार्टी छोड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता.

chhattisgarh assembly election 2023 : जानिए किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा बेमेतरा में चुनाव
Bemetara BJP candidate Deepesh Sahu: बेमेतरी बीजेपी प्रत्याशी दीपेश साहू ने किया दावा, कहा- आशीष छाबड़ा को देंगे मात


गुरु रुद्रकुमार को लेकर दयाल दास पहले दे चुके हैं बयान: नवागढ़ विधानसभा चुनाव में अजब विडंबना है जहां राजमहंत दयाल दास बघेल के सामने उनके समाज के गुरु रुद्र कुमार को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है. गुरु और गुरु के महंत के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों चुनावी रण में एक दूसरे के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. दयाल दास ने कहा था कि रुद्र गुरु मेरे गुरु है और वह गुरु गद्दी में रहेंगे तो मैं उनका जरूर सम्मान करुंगा लेकिन रण में वे मेरे प्रतिद्वंदी हैं. वहां सिर्फ संग्राम होता है. उन्होंने कहा था कि इसका प्रमाण महाभारत है जहां गुरु और शिष्य के बीच में युद्ध हुआ था.

बेमेतरा में 17 नवंबर को दूसरे चरण में चुनाव है. कांग्रेस ने बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा से मंत्री गुरु रुद्र कुमार को टिकट दिया है तो भाजपा ने पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल पर भरोसा जताया है.

Last Updated :Oct 27, 2023, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.