ETV Bharat / state

बेमेतरा: 'न्याय' योजना के तहत पहली किस्त जारी, बैंकों में लगी किसानों की भीड़

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 4:54 PM IST

बेमेतरा में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 11 लाख 964 किसानों के खाते में पहली किस्त की राशि डाल दी गई है. जिसे निकालने के लिए बैंकों में अब किसान लाइन लगाना शुरू कर दिये हैं. इससे बैंकों में भीड़ बढ़ने लगी है.

rajiv gandhi Kisan Nyaya Yojana
राजीव गांधी किसान न्याय योजना

बेमेतरा: राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 11 लाख 964 किसानों के खाते में पहली किस्त की राशि डाली गई है. जिले में किसानों से 956 करोड़ 76 लाख का धान खरीदा गया था, जिसके लिए किसानों को 359 करोड़ 2 लाख की राशि किसान न्याय योजना के तहत दिया जाना है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना

जानकारी के अनुसार जिले के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान खरीदी में अंतर की राशि दिया जाना है, जिसके लिए जिले के सहकारी बैंकों में किसानों के खाते में 94 करोड़ 60 लाख की पहली किस्त जारी कर दी गई है.

पढ़ें:-Covid-19: करुणा फाउंडेशन साप्ताहिक बाजार में कर रहा भोजन और मास्क वितरण

बता दें, जिले में 1 लाख 16 हजार 807 किसान पंजीकृत हैं, जिनमें इस साल 1 लाख 10 हजार 934 किसानों से 52 लाख 53 क्विंटल धान की खरीदी की गई है.

बीते साल की तुलना बढ़ा रकबा
साल 2018-19 में 98 हजार 957 किसानों ने पंजीयन कराया था, जबकि साल 2019-20 में 1 लाख 16 हजार 807 किसानों ने पंजीयन कराया है. यानि की पहले साल की तुलना में 17 हजार 850 किसानों ने ज्यादा पंजीयन कराया है. अनुमान के मुताबिक इस साल 11 हजार 422 हेक्टेयर धान की अधिक पैदावारी हुई है. बता दें इस साल बारिश अच्छी होने के कारण धान की फसल अच्छी हुई है और धान खरीदी भी बढ़ी है.

बैंकों में उमड़ी किसानों की भीड़
जिले के सेवा सहकारी एवं केंद्रीय बैंकों में इन दिनों किसानों की खासी भीड़ देखी जा रही है और किसान अपने पहले किस्त की राशि को लेने के लिए बैंकों में कतार लगाए हुए हैं.

Last Updated :Jun 1, 2020, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.