ETV Bharat / state

हाफ नदी और तुरतुरिया नाले के संगम तट को पर्यटन स्थल में शामिल करने की मांग

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 12:05 PM IST

Demand to include tourism of the confluence of Half River and Turturiya Nala in bemetara
हाफ नदी और तुरतुरिया नाले के संगम तट

पडकीडीहड में दत्तात्रेय देव की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें हाफ नदी और तुरतुरिया नाले के संगम तट के महत्व को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल में शामिल करने की बात कही गई.

बेमेतरा : पडकीडीहड में हाफ नदी एवं तुरतुरिया नाले के संगम तट पर दत्तात्रेय देव की मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में किसान नेता सौरभ निर्वाणी, जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी, बालकुमारी ध्रुव, जनपद पंचायत सदस्य सुकलहिन ध्रुव शामिल हुए. पहले दिन गौरा-गौरी की पूजा-अर्चना की गई. दूसरे दिन विसर्जन कार्यक्रम भी रखा गया. कार्यक्रम में गौरा-गौरी गीत और भजन से समां बांधा गया.

Demand to include tourism of the confluence of Half River and Turturiya Nala in bemetara
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन

पढ़ें : भारतीय जनता पार्टी के रायपुर संभाग की बैठक आज

जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी कार्यक्रम में पहुंचीं. उन्होंने हाफ नदी और तुरतुरिया नाले के संगम तट के महत्व को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल में शामिल करने की बात कही. प्रज्ञा निर्वाणी ने मंदिर प्रांगण में बोर की सुविधा कराने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि यह स्थल स्वयंभू भोलेनाथ की भूमि है, जो अत्यंत मनोरम है. किसान नेता सौरभ निर्वाणी ने कहा कि यह स्थल देवभूमि है. पर्यटन के लिहाज से भी उपयुक्त है. यहां आने से ही अद्भुत शांति का अहसास होता है, ये इस स्थान के महत्व को दर्शाता है.

Last Updated :Dec 30, 2020, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.