ETV Bharat / state

बेमेतरा जिला अस्पताल की सर्जरी में जुटे कलेक्टर, मरीजों से की मुलाकात

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2024, 9:13 PM IST

Collector surprise inspection of Bemetara district hospital
बेमेतरा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

Bemetara district hospital: बेमेतरा जिला अस्पताल और एमसीएच अस्पताल का शनिवार को जिला कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर और मरीजों से फीडबैक लेने का काम किया. लोगों को अस्पताल की व्यवस्था सुधरने की उम्मीद जगी है.

बेमेतरा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

बेमेतरा: बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने शनिवार को जिला अस्पताल और एमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मरीजों से इन्होंने फीडबैक लिया. साथ ही अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए उनसे बातचीत की. यहां इलाज कराने आए मरीजों से कलेक्टर साहब ने मुलाकात कर हॉस्पिटल में इलाज को लेकर जानकारी जुटाई.

अस्पताल को बेहतर बनाने का प्रस्ताव मंगाया: इस दौरान कलेक्टर ने ओपीडी में तैनात सभी डॉक्टर से चर्चा की. इसके साथ ही उपचार के लिए आए हुए मरीजों से भी अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया. डॉक्टरों से बातचीत कर अस्पताल को बेहतर बनाने प्रस्ताव मंगाया है.

अस्पताल में दवाई की उपलब्धता की जानकारी ली: निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने डॉक्टरों से मरीजों को लिखे जाने वाली जेनेरिक दवाइयों की जानकारियां ली. दवा की उपलब्धता, भारतीय जनऔषधि केंद्र में दवा उपलब्धता की जानकारी ली. साथ ही दवाओं का स्टॉक पूरा रखने के निर्देश दिए. जिला अस्पताल के ब्लड बैंक, ब्लड डोनेशन कैम्प और वर्तमान में उपलब्ध ब्लड यूनिट्स की जानकारी भी उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से मांगी. कलेक्टर ने अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से होने वाले इलाज के बारे में जानकारी ली.

एमसीएच अस्पताल में बिस्तर बढ़ाने पर विचार: कलेक्टर ने मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के डायलिसिस कक्ष में मातृ एवं शिशु से संबंधित सभी विभागों का निरीक्षण किया. फिलहाल 10 बेड अस्पताल में उपलब्ध हैं. उसे 25 करने का प्रस्ताव पेश किया. इसके अलावा सीएमएचओ से भी अस्पताल के हालात को लेकर चर्चा की.

कोरबा में प्रोटोकॉल से 90 मिनट पहले बैठक के लिए पहुंचे गिरिराज सिंह
दुर्ग में बरगद के पेड़ से निकल रहा पानी, बड़ी संख्या में लोगों ने शुरू की पूजा अर्चना
दुर्ग में बरगद के पेड़ से निकल रहा पानी, बड़ी संख्या में लोगों ने शुरू की पूजा अर्चना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.