ETV Bharat / state

Loot In Jagdalpur: जगदलपुर में महिला को धमकाकर जेवरात और नगदी लेकर भागा लुटेरा

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 11:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

Loot In Jagdalpur: जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला को धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले में गिरोह के होने की आशंका जता रही है.

Loot In Jagdalpur
महिला को धमकाकर जेवरात और नगदी लेकर भागा लुटेरा

महिला को धमकाकर जेवरात और नगदी लेकर भागा लुटेरा

जगदलपुर: जगदलपुर में घर में अकेली महिला को देख एक लुटेरे ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. ये घटना शहर के पॉश कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड की है. लुटेरे महिला को धमकाकर सोने चांदी के जेवरात और 13 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराया गया.

जानिए पूरा मामला: ये पूरा मामला जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड के एक घर में महिला सुबह 3:45 बजे उठी और घर के बाहर जाकर कुछ ही देर लौट आई. लौटने पर महिला ने देखा कि कमरे में एक शख्स के हाथ में ग्लब्स पहने और हाथ में रॉड लिए हुए है. शख्स ने महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए उससे आभूषण और पैसे निकालने की बात कही.

Rajnandgaon News: फिल्मी स्टाइल में लूट, चार आरोपी गिरफ्तार
Mahasamund Crime News: महासमुंद में बंदूक दिखाकर चर्च के फादर से लूट
Bilaspur Crime News: शराब दुकान में लूट की कीशिश, नहीं मिला कुछ तो सीसीटीवी का डीवीआर ले भागे चोर

महिला का फोन लेकर फरार हुआ आरोपी: महिला ने घर में रखे सोने के आभूषण और हार निकाल कर दे दिए. इसके बाद आरोपी ने नगदी की मांग की. महिला ने डरकर बच्चों की फीस के लिए रखे गए 13 हजार रुपए भी लुटेरे को दे दिए. फिर लुटेरे ने महिला के गले से सोने के चेन और बाकि के जेवरात उतरवा लिए.नगदी और जेवरात लेने के बाद आरोपी महिला को फोन लेकर फरार हो गया. आरोपी ने महिला के फोन को घर से कुछ दूर जाकर फेंक दिया और भाग गया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: महिला ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने आशंका जताई है कि मामले में गिरोह शामिल है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. साथ ही पुलिस ने मामले में मुखबिरों को लगा दिया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही लुटेरे को पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.