ETV Bharat / state

जगदलपुर में मवेशियों से भरा पिकअप पकड़ा गया

author img

By

Published : May 16, 2023, 9:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर में मावेशी तस्करी करने वाले गिरोह को खुलासा हुआ है. तस्कर मावेशियों को ले जाने के लिए अक्सर जंगल के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Pickup full of cattle caught in Jagdalpur
जगदलपुर में मवेशियों से भरा पिकअप पकड़ा गया

जगदलपुर में गौ तस्करी का खुलासा

जगदलपुर: ओडिशा से पिकअप में भरकर मवेशियों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. बस्तर के सक्षम संस्था ने गौ तस्करी करने वाली गाड़ी को पकड़ा है. परपा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

"बस्तर जिले से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा से गाड़ियों में भरकर मवेशियों की तस्करी बस्तर के रास्ते की जा रही है. इसे देखते हुए संस्था ने एक टीम बनाई है, जो संदिग्ध गाड़ियों पर नजर रखती है. मवेशियों को पिकअप में भरकर तस्करी करने की फिराक में कुछ लोग थे, जिन्हें डिमरापाल के पास पकड़ा गया. आरोपियों के कब्जे से पिकअप गाड़ी में 6 गौवंश को बरामद किया गया. गाड़ी को पकड़ने के लिए 1 ही व्यक्ति मौके पर मौजूद था. यही कारण है कि मवेशियों से भरा दूसरा पिकअप वहां से फरार होने में कामयाब रहा. यदि गौ की तस्करी पूर्ण रूप से बंद नहीं होगी तो आने वाले समय मे सक्षम संख्या उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी." -साकेत दुबे, सक्षम संस्था सदस्य

"तस्करी की सूचना पर तस्करों को पकड़ा जाता है. संबंधित थाने में एफ आई आर दर्ज की जाती है. इसके बाद पशु विभाग के डॉक्टरों के ने मौके पर पहुंचकर मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. इस पर पुलिस थाना ही आगे की कार्रवाई करती है." -देवेंद्र नेताम, पशु चिकित्सा अधिकारी, जगदलपुर

  1. Wild Wolves: कांगेर वैली में जंगली भेड़ियों की वापसी
  2. जगदलपुर के किसानों की बढ़ी टेंशन, जानिए वजह
  3. Bastar: किलेपाल सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद, देखिए कैसे हुआ हादसा

पहले भी हुई है घटना: कुछ दिन पहले ही सुकमा जिले में भी मवेशियों से भरे दो गाड़ियों को केरलापाल पुलिस ने पकड़ा था. दोनों ही गाड़ियों से बड़ी संख्या में मवेशियों को पुलिस ने बरामद किया था. इसके बाद भी बस्तर के इलाके में तस्करों के हौसले बुलंद हैं. लगातार मवेशियों की खरीदी बिक्री करने के लिए तस्कर वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.