ETV Bharat / state

बस्तर पहुंचे JCCJ Chief Amit Jogi, जगदलपुर को उप राजधानी बनाने की मांग

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे जेसीसीजे के प्रमुख अमित जोगी (JCCJ Chief Amit Jogi) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

janta congress pradarshan
जेसीसीजे का प्रदर्शन

जगदलपुर: जेसीसीजे के प्रमुख अमित जोगी (JCCJ Chief Amit Jogi) के नेतृत्व में मंगलवार को जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान पुलिस बल और जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. समूचे बस्तर जिले से बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा बनाए गए बैरिकेट्स को तोड़कर कलेक्ट्रेट के दूसरे गेट तक पहुंच गए. अमित जोगी (Amit Jogi) भी कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर डटे रहे.

जगदलपुर को उप राजधानी बनाने की मांग

यह भी पढ़ें: बेमौसम बारिश से सैकड़ों किसानों की खड़ी फसल हुई बर्बाद, सताने लगी कर्ज चुकाने की चिंता

दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे अमित जोगी

अमित जोगी दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे. उनके नेतृत्व में जिले भर के जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही. अमित जोगी ने कहा कि बस्तर के कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया है, इन मांगों में मुख्य रूप से जगदलपुर को उपराजधानी बनाए जाने के साथ ही जगदलपुर बस्तर संभाग से उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है.

फसल नुकसान का किसानों को मिले मुआवजा

इसके अलावा किसानों को 3,200 रुपये प्रति क्विंटल धान के हिसाब से दिया जाए. अमित जोगी ने बस्तर में हाईकोर्ट की खंडपीठ शुरू करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे जोन मुख्यालय बस्तर में खोले जाने की मांग की है. बेमौसम बारिश में किसानों की फसल बर्बादी को लेकर उन्होंने मुआवजे की मांग की है.

खाली पड़े पदों पर हो भर्ती

वही डीएमएफटी और CSR मद बस्तर विकास की राशि जिले के निवासियों के आवश्यकताओं के प्राथमिकता के आधार पर खर्च करने और हर साल जनहित में राशि स्वीकृत आदेश ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग भी जनता कांग्रेस ने की है. इसके अलावा बस्तर में खाली पदों की भर्ती की भी उन्होंने मांग की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.