ETV Bharat / state

corona cases : छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा कोरोना, बस्तर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है.बात यदि बस्तर की करें तो जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना के बढ़ रहे केस के लिए अब तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरु कर दी गई हैं.कलेक्टर ने कोरोना को लेकर जनता से एहतियात बरतने की अपील की है.

Jagdalpur Medical College
जगदलपुर मेडिकल कॉलेज

बस्तर : छ्त्तीसगढ़ में फिर से कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने बस्तर जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड बना है. कोरोना वार्ड में हर बिस्तर के पास वेंटीलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा दी गई है. इस वार्ड में अलग से पांच बिस्तरों को रिजर्व रखा गया है.

कोरोना को लेकर तैयारियां पूरी : आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों की जांच में भी तेजी आ सकती है. इसके लिए वायरोलॉजी लैब एक्टिव कर दिया गया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा सैंपल का परीक्षण आवश्यकता पड़ने पर हो सके.आपको बता दें कि एक बार फिर जवानों मे कोरोना के मामले सामने आए हैं. बस्तर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. सभी जिलों से कोरोना के संदिग्ध मामले सामने आ रहे हैं.पिछली बार बाहर से आने वाले जवानों में संक्रमण सबसे ज्यादा मिला था.ऐसे में कोरोना के संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- नक्सलगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों का किया इलाज



जिला प्रशासन ने की अपील : बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि '' राज्य शासन के दिशा निर्देश के अलावा स्थानीय स्तर पर भी जिला प्रशासन कोरोना के प्रति एहतियात बरतने के लिए उचित कार्यवाई कर रही है. मेडिकल कॉलेज डीमरापाल में बिस्तर की व्यवस्था ऑक्सीजन की व्यवस्था और जीवन रक्षक दवाइयों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा तैयारियों का अध्ययन कमियों को दूर किया जा रहा है. अति आवश्यक होने पर ही भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने की अपील बस्तर कलेक्टर ने की है. इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो वे उचित समय पर अपनी जांच करवाएं. ताकि समय रहते उसे डिटेक्ट कर सकें.''

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.