ETV Bharat / state

बस्तर की झीरम घाटी का मनमोहक नजारा

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर की झीरम घाटी का मनोरम दृश्य देखने के लिए पर्यटक खींचे चले आ रहे हैं. आप इस मौसम में प्रकृति के अद्भुत नजारों को देखना चाहते हैं तो झीरम घाटी की सैर कर सकते हैं.

view of jhiram valley
झीरम घाटी की मनोरम दृश्य

बस्तर: प्रकृति ने बस्तर की खूबसूरती को रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यहां एक राह अगर मुड़ती है तो एक नई राह आकर जुड़ती है. नैसर्गिक सुंदरताओं से भरपूर बस्तर यूं तो जलप्रपातों और गुफाओं की वजह से देशभर में मशहूर है. लेकिन इन दिनों मानसून के चलते बस्तर की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है.

बस्तर की झीरम घाटी का मनमोहक नजारा

झीरम घाटी का मनोरम दृश्य: बस्तर जिले के दरभा विकासखंड में झीरम घाटी है. इसका मनोरम दृश्य पर्यटकों को ऊटी और बड़े-बड़े हिल स्टेशनों की अनुभूति करा रहा है. यही वजह है कि यहां से गुजरने वाले राहगीर कुछ देर रुककर इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं.

पर्यटकों का जमावड़ा: झीरम घाटी की खूबसूरती को देख पर्यटकों का जमावड़ा भी दरभा की झीरम घाटी में लग रहा है. पर्यटक इस अलौकिक दृश्य को देखकर रोमांचित हो रहे हैं.

झीरम घाटी में बड़ा नक्सली हमला हुआ था: यह वही झीरम घाटी है, जहां 25 मई 2013 को नक्सलियों ने खूनी खेल खेला था. नक्सलियों ने कांग्रेस के काफिले पर हमला किया था. लेकिन इन दिनों इसी झीरम घाटी का दृश्य मनमोहक हो चला है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.